Advertisement

'हमारे अतीक और मुख्तार भाईजान की हत्या करने में...', BJP नेता को मिली धमकी

बांदा जिले में जिस दिन मुख्तार अंसारी की मौत हुई थी, उसी दिन जेल अधीक्षक को फोन से जान से मारने की धमकी मिली थी. अब भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी मिली है. कोतवाली नगर पुलिस ने मामले में भाजपा नेता के शिकायत के आधार पर धारा 507 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस सर्विलांस के माध्यम से मामले की जांच में जुटी हुई है.

सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 06 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा जेल अधीक्षक मिले धमकी के बाद अब भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी के बाद भाजपा नेता के होश उड़ गए. उसने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पीड़ित भाजपा नेता बुंदेलखंड क्षेत्र में सहसंयोजक के पद पर है.

Advertisement

दरअसल, शहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले मुदित शर्मा भाजपा में क्षेत्रीय एवं कानून प्रकोष्ठ के सह संयोजक हैं और पेशे से अधिवक्ता भी हैं. उन्होंने पुलिस शिकायत के दौरान बताया कि 5 अप्रैल की सुबह 10:21, 10:22 और 10:27 पर उन्हें तीन बार व्हाट्सएप कॉल आया. इस दौरान कॉलर ने भाजपा नेता का नाम पता बताते हुए कहा कि तुम्हारा नाम हिन्दू आतंकवादी के संगठन के तौर पर निकला है. 

ये भी पढ़ें- बांदा जेल अधीक्षक की बढ़ाई गई सुरक्षा... मुख्तार अंसारी की मौत के बाद मिली थी धमकी

'भाईजान की हत्या में तुम्हारे शहर के पंडितों का हाथ'

हमारे अतीक और मुख्तार भाईजान की हत्या में तुम्हारे शहर के पंडितों का हाथ है. हम लोग तुम सभी को बता रहे हैं, हमारे निशाने पर तुम लोग हो. तेरे घर की लोकेशन भी हमारे पास है. तुम लोगों का भी हाल अतीक और मुख्तार भाईजान के जैसे करेंगे. इतना सुनते ही भाजपा नेता के होश उड़ गए और जिले समेत DGP, मुख्यमंत्री योगी से जान बचाने एवं सुरक्षा की गुहार लगाई है. 

Advertisement

'पुलिस सर्विलांस के माध्यम से जांच में जुटी'

फिलहाल, कोतवाली नगर पुलिस ने मामले में भाजपा नेता मुदित शर्मा के शिकायत के आधार पर धारा 507 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस सर्विलांस के माध्यम से मामले की जांच में जुटी हुई है. 

मामले में SP ने कही ये बात

एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि एक शिकायती कोतवाली नगर में प्राप्त हुआ है, जिसमें एक शख्स ने बताया कि बाहर के नम्बर +92 नंबर से उन्हें व्हाट्सएप कॉल आया था, जिसमें उसे धमकाया और डराने की कोशिश की. कॉलर ने कुछ माफियाओं का नाम भी लिया. मामले में टीम गठित कर दी गई है और सख्त कार्रवाई की जाएगी.

'बांदा जेल में था मुख्तार अंसारी'  

बता दें कि, उत्तर प्रदेश में बड़े माफिया रहे मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को मौत हो गई थी. बांदा जेल में उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया गया. यहां करीब 1 घंटे के इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. मुख्तार अंसारी की मौत के बाद प्रदेश भर में पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है. गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के खिलाफ 61 केस दर्ज थे. इनमें हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, धोखाधड़ी, गुंडा एक्ट, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, सीएलए एक्ट से लेकर एनएसए तक शामिल है. इनमें से उसे 8 मामलों में सजा हो चुकी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement