Advertisement

Noida: हाईराइज सोसायटी में 8वें फ्लोर से बेसमेंट में गिरी लिफ्ट, अंदर फंसी महिला ने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम

नोएडा की हाईराइज टिएरा सोसायटी की लिफ्ट गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सोसाइटी में टावर-24 की लिफ्ट 8वीं मंजिल से गिरकर माइनस दो में पहुंची. जिसके कारण 70 साल की बुजुर्ग महिला की मौत हुई. थाना सेक्टर-142 पुलिस मौके पहुंची और मेंटेनेंस देखने वालों के साथ बिल्डर से पूछताछ शुरू की.

लिफ्ट गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत लिफ्ट गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 04 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:13 AM IST

नोएडा की हाईराइज हाउसिंग सोसायटी की लिफ्ट गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. इस घटना के बाद सोसायटी में हंगामा मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. सोसायटी के लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है. यह घटना सेक्टर 137 की पारस टिएरा सोसायटी की है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि सोसाइटी में टावर-24 की लिफ्ट 8वीं मंजिल से गिरकर माइनस दो में पहुंच गई, जिसके कारण 70 साल की बुजुर्ग महिला की मौत हुई. थाना सेक्टर-142 पुलिस मौके पहुंची और मेंटेनेंस देखने वालों के साथ बिल्डर से पूछताछ शुरू की. सोसायटी के टावर नंबर-24 के फ्लैट नंबर-803 में सुशीला देवी अपने बेटे और बहू के साथ यहां रहती थीं. 

गुरुवार शाम वह करीब साढ़े चार बजे लिफ्ट से नीचे आई थीं. शाम करीब साढ़े छह बजे वापस जाते समय अचानक लिफ्ट का तार टूट गया.  लिफ्ट माइनस-2 में आकर रुकी. किसी तरह लोगों को हादसे की जानकारी मिली तो उन्होंने मेंटनेंस विभाग को सूचना दी. 

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

सोसायटी में रहने वाले लोगों ने पुलिस को बताया कि करीब साढ़े चार बजे अचानक लिफ्ट गिरने की आवाज आई थी. तब मेंटेनेंस टीम ने कहा था कि लिफ्ट में कोई नहीं है लेकिन बुजुर्ग महिला एक घंटे तक  लिफ्ट में तड़पती रही. जब बुजुर्ग के बेटे ने बताया कि किसी तरह मेंटेंनेंस टीम ने मां को निकाला और अस्पातल पहुंचाया. लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. सोसाइटी के निवासियों ने मेंटेनेंस विभाग के जिम्मेदारों कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement