Advertisement

UP: बरेली में बस स्टैंड पर पार्सल एजेंसी के ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, कुलियों से हुआ था विवाद

उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित सैटेलाइट बस स्टैंड पर मंगलवार को पार्सल एजेंसी के दो ठेकेदार भाइयों पर एक पोर्टर ने गोली चला दी, जिससे एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • बरेली,
  • 12 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित सैटेलाइट बस स्टैंड पर मंगलवार को पार्सल एजेंसी के दो ठेकेदार भाइयों पर एक पोर्टर ने गोली चला दी, जिससे एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. पुलिस के अनुसार, यह घटना पार्सल दरों को लेकर ठेकेदारों और कुलियों के बीच चल रहे विवाद की वजह से हुई. मृतक की पहचान 32 वर्षीय अनुज पांडे के रूप में हुई है, जबकि उनके भाई अतुल पांडे का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement

घटना के तुरंत बाद, ट्रैफिक पुलिस के एक कांस्टेबल ने मौके पर ही आरोपी कुली नौबत यादव को पकड़ लिया, जिसने गोली चलाने की बात स्वीकार की. 

मृतक के पिता की शिकायत पर FIR
बरादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर नौबत यादव, दिनेश यादव, राजन, कमदेव, इसरार, सुनील और नन्हे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147 (दंगा), 302 (हत्या), 148 (घातक हथियार से लैस होकर दंगा करना) और 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि लगभग छह महीने पहले अनुज और अतुल पांडे ने बस स्टैंड पर कुलियों और पार्सल का ठेका लिया था. इस नए सिस्टम के तहत, कुलियों को अपनी कमाई का एक हिस्सा ठेकेदारों को देना पड़ता था, जिससे उनमें असंतोष था. 2 फरवरी को, कुलियों और ठेकेदारों के बीच इसी मुद्दे पर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ एहतियाती कार्रवाई की थी.

Advertisement

देसी पिस्तौल से चलाई गोली
मंगलवार शाम को नौबत यादव ने कथित तौर पर भाइयों के केबिन में घुसकर देसी पिस्तौल से उन पर गोली चला दी. दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अनुज को मृत घोषित कर दिया, जबकि अतुल की हालत गंभीर बनी हुई है.

अस्पताल से, अतुल ने आरोप लगाया कि कुली उन्हें लंबे समय से परेशान कर रहे थे. उन्होंने बताया कि उन्होंने इस बारे में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को सूचित किया था और पांच दिन पहले मारपीट की घटना के बाद बरादरी थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement