Advertisement

बस्ती: डिब्बे का दरवाजा भीतर से बंद होने पर भड़के यात्री, ट्रेन के शीशे तोड़े

वायरल वीडियो में यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने के लिए अफरा-तफरी करते देखा जा सकता है. ट्रेन के अंदर पहले से ही भीड़ थी इसलिए अंदर बैठे यात्रियों ने स्टेशन पर मौजूद और यात्रियों को रोकने के लिए कोच को अंदर से बंद कर दिया था. इससे बस्ती रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने का इंतजार कर रहे यात्री भड़क गए और कोच में जमकर तोड़फोड़ की.

बस्ती में ट्रेन में तोड़फोड़ का वीडियो वायरल बस्ती में ट्रेन में तोड़फोड़ का वीडियो वायरल
संतोष सिंह
  • लखनऊ,
  • 20 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:31 PM IST

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सनसनी मचा दी है. मुंबई जाने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस बस्ती रेलवे स्टेशन पर जैसे ही पहुंची यात्री ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगे. पता चला कि ट्रेन की बोगी के सभी दरवाजों को अंदर बैठे यात्रियों ने बंद कर लिया गया है जिसको खुलवाने के लिए यात्री लगातार खटखटाते रहे. लेकिन अंदर बैठे यात्रियों ने दरवाजा नहीं खोला. 

Advertisement

इसके बाद नाराज यात्रियों ने बोगी के सभी दरवाजों को तोड़ना शुरू कर दिया और काफी देर तक ट्रेन में जमकर तोड़फोड़ की. वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नाराज यात्री पत्थर लेकर खिड़की तोड़ रहे हैं और लोहे की बनी ग्रिल को तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश कर रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि यह तोड़फोड़ काफी देर तक चलती रही लेकिन ना तो जीआरपी पुलिस वहां दिखी और ना ही आरपीएफ को इसकी भनक लगी.

पत्थरों से ग्रिल और शीशों को तोड़ा

मंगलवार की देर रात मुंबई जाने वाली गाड़ी संख्या 15101 छपरा-मुंबई अंत्योदय एक्सप्रेस जैसे ही बस्ती स्टेशन पहुंची और यात्रियों ने ट्रेन में घुसने की कोशिश की तो ट्रेन का दरवाजा बंद पाया गया. यात्रियों ने अंदर बैठे लोगों से दरवाजा खोलने को कहा लेकिन अंदर बैठे यात्रियों ने सुनकर भी अनसुना कर दिया. चूंकि ट्रेन का ठहराव कुछ ही देर तक रहता है इसलिए यात्री आक्रोशित हो गए और स्टेशन पर रखे पत्थर से दरवाजों की ग्रिल और शीशों को तोड़ने लगे.

Advertisement

अज्ञात यात्रियों के खिलाफ एफआईआर

वायरल वीडियो में यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने के लिए अफरा-तफरी करते देखा जा सकता है. ट्रेन के अंदर पहले से ही भीड़ थी इसलिए अंदर बैठे यात्रियों ने स्टेशन पर मौजूद और यात्रियों को रोकने के लिए कोच को अंदर से बंद कर दिया था. इससे बस्ती रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने का इंतजार कर रहे यात्री भड़क गए और कोच में जमकर तोड़फोड़ की. वीडियो वायरल हुआ तो प्राप्त जानकारी के अनुसार आनन-फानन में आरपीएफ ने अज्ञात यात्रियों के खिलाफ रेलवे अधिनियम 145 के तहत एफआईआर दर्ज की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement