Advertisement

UP के भदोही में मोर की हत्या, शख्स ने डंडे से पीट-पीटकर कर मारा

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति ने डंडे से पीट-पीटकर एक मोर को मार डाला. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और आरोपी की तलाश कर रही है.

सांकेतिक तस्वीर(Meta AI) सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)
aajtak.in
  • भदोही,
  • 01 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति ने डंडे से पीट-पीटकर एक मोर को मार डाला. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. फिलहाल अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. घटना पूरे मनोहर गांव की शनिवार की बताई जा रही है.

Advertisement

एक एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने शनिवार को बताया कि यहां पूरे मनोहर गांव में एक व्यक्ति ने एक मोर को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला. इस दौरान मौजूद अन्य लोगों ने उसे ऐसा नहीं करने की भी अपील की. लेकिन वह नहीं माना.

यह भी पढ़ें: Lucknow: STF ने 50 हजार के इनामी को किया अरेस्ट, भदोही में कॉलेज प्रिंसिपल की कर दी थी हत्या!

सुरियावां थाने के एसएचओ अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम की है. उन्होंने बताया कि गब्बर वनवासी नाम के व्यक्ति ने राष्ट्रीय पक्षी को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला. जब लोगों ने शोर मचाया तो वह भाग गया.

वन विभाग ने मोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अधिकारी ने बताया कि वनवासी के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: भदोही में छात्रा पर हमला, बीच-बचाव करने पर प्रिंसिपल को धमकाया, आरोपी गिरफ्तार

आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब किसी शख्स द्वारा मोर की हत्या की गई है. इससे पहले साउथ के एक राज्य से भी इसी तरह की घटना सामने आई थी. जहां एक व्यक्ति ने मोर की हत्या कर दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement