Advertisement

यूपी के बांदा में शराब दुकान खुलने पर भड़के लोग, प्रदर्शन के दौरान कही ये बात

बांदा के बबेरू कस्बे में घनी आबादी वाले क्षेत्र में शराब दुकान खोलने का विरोध हुआ. स्थानीय लोग तहसील पहुंचे और जमकर हंगामा किया. उन्होंने प्रशासन से दुकान हटाने की मांग की, जिससे महिलाओं और बच्चों को परेशानी न हो. SDM नमन मेहता ने मौके पर पहुंचकर आश्वासन दिया और जिला आबकारी अधिकारी को मांगपत्र भेजा.

स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन. स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन.
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 22 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बबेरू कस्बे में एक पॉश इलाके में शराब की दुकान खोले जाने को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. मुहल्ले के निवासियों ने इस फैसले का कड़ा विरोध करते हुए तहसील में जोरदार प्रदर्शन किया. स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लोगों ने अपनी नाराजगी जताई और मांग की कि आबादी वाले क्षेत्र में शराब की दुकान न खोली जाए. प्रदर्शन के दौरान तहसील परिसर में अफरा-तफरी मच गई और मामला तूल पकड़ता देख अफसर हरकत में आ गए.

Advertisement

दरअसल, बबेरू तहसील क्षेत्र के मनोहर थोक मोहल्ले में शराब की दुकान खोलने के फैसले से लोग नाराज हैं. लोगों का कहना है कि पहले यह दुकान आबादी से दूर तालाब किनारे स्थित थी, जिससे किसी को कोई परेशानी नहीं थी. लेकिन अब इसे हटाकर घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया गया है, जिससे स्थानीय लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. प्रदर्शन में शामिल सामल दास और अन्य स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से अपील की कि दुकान को पुनः पुराने स्थान पर ही खोला जाए.

यह भी पढ़ें: बांदा में पिल्ले को लेकर विवाद, दबंग ने युवक को फॉर्च्यूनर से कुचला, हालत गंभीर

महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर चिंता

स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब दुकान के इस स्थान पर खुलने से महिलाओं और बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. महिलाओं ने चिंता व्यक्त की कि शराबी आए दिन नशे में अश्लीलता करेंगे, गंदे कमेंट पास करेंगे और माहौल खराब करेंगे. स्कूल जाने वाले बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी लोग चिंतित हैं.

Advertisement

स्थानीय निवासी रेखा देवी ने कहा, हम शराब दुकान के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन इसे घनी आबादी वाले क्षेत्र में खोलना सही नहीं है. इससे माहौल बिगड़ेगा और महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी. अगर प्रशासन ने हमारी मांग नहीं मानी तो हम परिवार सहित सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे.

SDM ने मौके पर पहुंचकर दिया आश्वासन

स्थानीय लोगों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए उप जिलाधिकारी (SDM) नमन मेहता मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत कराया. उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा और जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा. SDM ने जिला आबकारी अधिकारी को स्थानीय निवासियों की मांगों से अवगत कराते हुए मांगपत्र भेज दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement