Advertisement

नोएडा : चलती कार में आग लगी देखकर सहम गए लोग, ब्रेजा हुई जलकर खाक

नोएडा के सेक्टर-142 के पास कार आग का गोला बन गई. धूं-धूं जलती कार के कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी मिलने पर पुलिस के साथ फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची. फायर टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में लगी आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि कार में आग लगने के बाद युवक तुरंत बाहर निकल गया था.

ब्रेजा कार बना आग का गोला ब्रेजा कार बना आग का गोला
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 13 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

नोएडा के कोतवाली सेक्टर-142 बाजार में चलती ब्रेजा कार में आग लग गई. चंद मिनटों में आग पूरी कार में फैल गई और देखते ही देखते कार जलकर राख हो गई. कार के चालक ने समय रहते उससे उतरकर अपनी जान बचाई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. मगर, तब तक कार जलकर राख हो गई. 

Advertisement

दरअसल, यह कार पारस टेरा सोसाइटी के रहने वाले आकाश की है. आकाश बच्चों के लिए गजक और रेवड़ी लेने के शहदरा गांव के बाजार जा रहा था. इसी दौरान कार के बोनट से धुआं निकलना शुरू हुआ. देखते ही देखते कार में आग लग गई. जब-तक गाड़ी को रोककर वह बाहर आता, इतनी ही देर में गाड़ी में तेजी से लपटें उठने लगीं. 
 
दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची

कार में आग लगते ही आस-पास अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. इसके बाद कोतवाली सेक्टर-142 थाना पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. मगर, तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी.

मामले में फायर अधिकारियों का कहना है कि ब्रेजा कार में किस वजह से आग लगी है, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि कार के हीट हो होने की वजह से आग लगी होगी.

Advertisement

यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार में लगी आग, दो युवक जिंदा जले

वहीं, 21 नवबंर को नोएडा की तरफ से जा रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर गाड़ी ने मथुरा के पास खड़े ट्रॉला में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी थी. हादसे के बाद कार में अचानक आग लग गई. कार में सवार दो लोग गाड़ी लॉक होने की वजह से बाहर नहीं निकल पाए और अंदर ही जिंदा जल गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement