Advertisement

Video: मासूम पर झपटा कुत्ता... जांघ में गड़ाए दांत, नोएडा की पॉश सोसायटी का मामला

लॉट्स पैनाच सोसायटी में मंगलवार की शाम एक बच्चा खेलने के लिए पार्क में आया था. इसी दौरान सोसायटी का रहने वाला एक शख्स अपने पालतू कुत्ते को सोसायटी में वॉक करवा रहा था. जैसे ही 6 वर्षीय मासूम कुत्ते के करीब से गुजरा तो कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया. इस अटैक में कुत्ते ने बच्चे की जांघ पर काट लिया. 

मासूम बच्चे पर कुत्ते ने किया हमला (Screengrab). मासूम बच्चे पर कुत्ते ने किया हमला (Screengrab).
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 20 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

नोएडा से एक बार फिर डॉग बाइट मामला सामने आया है. यहां पर शाम के वक्त एक दंपत्ति अपना पालतू डॉग को टहला रहे थे. इसी दौरान वहां से 6 साल बच्चा गुजरा. तभी कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया और उसके पैर में अपने नाखून गड़ा दिए. इस हमले में बच्चे जख्मी हुआ है. उस अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. मामला फेस 2 इलाके के सेक्टर 110 स्तिथ लॉट्स पैनाच सोसायटी का है.

Advertisement

दरअसल, लॉट्स पैनाच सोसायटी में मंगलवार की शाम एक बच्चा खेलने के लिए पार्क में आया था. इसी दौरान सोसायटी का रहने वाला एक शख्स अपने पालतू कुत्ते को सोसायटी में वॉक करवा रहा था. जैसे ही 6 वर्षीय मासूम कुत्ते के करीब से गुजरा तो कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया. इस अटैक में कुत्ते ने बच्चे की जांघ पर काट लिया. 

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

यह पूरी घटना सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. इसमें देखा जा सकता है कि जैसे ही कुत्ता बच्चे पर हमला करता है तो बच्चा रोने लगता है. वहीं, कुत्ते का मालिक जल्दी से लिफ्ट में कुत्ते को लेकर चला जाता है.

देखें वीडियो...

 सोसायटी के लोगों में नाराजगी

वहीं, इस घटना के बाद से सोसायटी के लोगों में काफी नाराजगी है. उनका कहना है कि नई डॉग पॉलिसी लागू होने के बाद भी लोग उसका पालन नहीं कर रहे हैं. दूसरी और कुत्ते के हमले में घायल हुए मासूम का अस्पताल में इलाज कराया गया है. उसे एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाए गए हैं. हालांकि, अभी तक इस मामले में पुलिस में शिकायत किए जाने का बात सामने नहीं आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement