Advertisement

बहराइच कांड के आरोपियों की तस्वीर... रामगोपाल को गोली मारने वाले सरफराज से लेकर अब्दुल हामिद और तालिब तक

Bahraich Violence: रामगोपाल मिश्रा की हत्या के मामले में पकड़े गए आरोपियों की तस्वीर सामने आई है. इसमें अब्दुल हामिद, सरफराज, तालिब, फहीम का नाम शामिल है. सरफराज ने ही पिता अब्दुल हामिद की लाइसेंसी बंदूक से गोली चलाई थी.

बहराइच: सरफराज, अब्दुल हामिद, तालिब (सबसे बाएं से) बहराइच: सरफराज, अब्दुल हामिद, तालिब (सबसे बाएं से)
संतोष शर्मा
  • बहराइच ,
  • 21 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

यूपी के बहराइच में हुई हिंसा के आरोपियों की तस्वीर सामने आई हैं. रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने वालों आरोपियों की तस्वीर 'आज तक' के पास मौजूद है. सबसे पहली तस्वीर उस अब्दुल हामिद की है जो हिंसा का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. अब्दुल हामिद की लाइसेंसी बंदूक से ही रामगोपाल को गोली मारी गई थी. हामिद पकड़ा जा चुका है.  

Advertisement

दूसरी तस्वीर अब्दुल हामिद के बेटे सरफराज उर्फ रिंकू की है. आरोप है कि इसी ने पिता की बंदूक से गोली चलाई थी, जिसकी वजह से रामगोपाल मिश्रा की मौत हुई. पुलिस एनकाउंटर में सरफराज के पैर में गोली लगी थी. उसे भी गिरफ्तार किया जा चुका है. 

ये भी पढ़ें- 'हां, भाई ने चलाई थी गोली, लेकिन...' बहन ने माना सरफराज ने की थी फायरिंग

वहीं, तीसरी तस्वीर एनकाउंटर के बाद पकड़ा गए तालिब उर्फ सबलू की है. तालिब भी अब्दुल हामिद का बेटा है. एनकाउंटर में उसके पैर में भी गोली लगी थी. उपरोक्त तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है. जबकि, चौथी तस्वीर हत्याकांड के तीसरे नामजद आरोपी फहीम की है. जिसे पुलिस ने बीते गुरुवार को 4 अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया था.   

Advertisement

बताया जा रहा है कि बहराइच के महराजगंज कस्बे में हुए बवाल के वक्त का जो वीडियो सामने आया था उसमें एक शख्स घर के अंदर से बंदूक चलाते दिख रहा था. वो शख्स कोई नहीं बल्कि सरफराज ही था. खुद इसकी तस्दीक सरफराज की बहन रुखसार ने की है. बकौल रुखसार- भाई ने गोली चलाई थी, लेकिन भीड़ को भगाने के लिए, किसी को मारने के लिए नहीं, मगर अनहोनी हो गई. 

बाएं से- अब्दुल हामिद, फहीम, तालिब

सूत्रों के मुताबिक, मूर्ति विसर्जन वाले दिन ( 13 अक्टूबर) सरफराज से ही गाना (डीजे) बंद करने को लेकर विवाद हुआ था. देखते ही देखते ये विवाद इतना बढ़ा कि डीजे पर पत्थरबाजी होने लगी और हालात आउट ऑफ कंट्रोल हो गए. गोलीबारी में रामगोपाल की मौत के बाद तो भीड़ और उग्र हो गई और तोड़फोड़-आगजनी का दौर शुरू हो गया. 

सरफराज की बहन ने किया ये दावा 

मालूम हो कि बहराइच के थाना हरदी क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव निवासी रामगोपाल मिश्रा 13 अक्टूबर की शाम करीब 6 बजे दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए निकले जुलूस में शामिल था. ये जुलूस जब महराजगंज बाजार में समुदाय विशेष के मोहल्ले से गुजर रहा था तो दो पक्षों में कहासुनी हो गई. आरोप है कि इस दौरान छतों से पत्थर फेंके जाने लगे, जिससे विसर्जन में भगदड़ मच गई. इस बीच रामगोपाल को एक घर की छत पर गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई. ये छत अब्दुल हमीद की थी. सरफराज अब्दुल हमीद का बेटा है और रुखसार उसकी बेटी.

Advertisement

और पढ़ें- बहराइच हिंसा: रामगोपाल का आखिरी वीडियो! छत पर चढ़कर उतार रहा था झंडा तभी चली गोली, और...

रुखसार ने और क्या कहा?

रुखसार ने 'आजतक' से बात करते हुए कहा कि घटना में (रामगोपाल मर्डर) परिवार के शामिल होने पर हमें दुख है लेकिन जितना मुझे पता चला है चारों तरफ से भीड़ मेरे घर में घुस गई थी. केवल अंदर का एरिया दिखाया जा रहा है, बाहर का नहीं दिखाया जा रहा. घर के अंदर से इतना पथराव कैसे होगा, बाहर से भी ईंट-पत्थर आया. बवाल के वक्त घर में महिलाएं भी थीं और बाहरी लोग घर के अंदर दाखिल होना चाह रहे थे. भीड़ में शामिल लोगों ने उसके पिता की ज्वैलरी शॉप भी लूट ली थी फिर उसमें आग लगा दी थी. तोड़फोड़ और पथराव तो हुआ ही. पुलिसवालों की वजह से उस वक्त पिता-भाइयों की जान बच गई थी. लड़के (रामगोपाल) के छत पर चढ़ने के बाद पूरी भीड़ छत पर उमड़ आई थी. दुकान जलाई, गाड़ी जलाई, बाइक जलाई. बोतलें फेंकी. फिर मेरे भाई और पापा ने वही बोतलें वापस उन लोगों के ऊपर फेंकी. मेरे परिवार ने आंगन से गुहार भी लगाई कि हमें बचा लो, ये भीड़ हमें मार देगी. लेकिन ये सबकुछ नहीं दिखाया जा रहा है. इसके ठीक बाद मेरे भाई ने पहले हवाई फायर किया जिससे भीड़ कम हो जाए.

Advertisement

और पढ़ें- बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट क्या कहती है? जानिए दावों का सच

रुखसार का कहना है कि वह लड़का (रामगोपाल) जो ऊपर चढ़ गया था, आंगन में आने की कोशिश कर रहा था. जबकि घर में महिलाएं भी थीं. जिसके बाद अपने बचाव में मेरे भाई ने गोली चलाई. अगर प्लान तरीके से किया होता तो आप खुद सोचिए किसी को मार कर परिवार कैसे बच सकता था?

क्या गोली मारना ही आखिरी सॉल्यूशन था? इस सवाल के जवाब में रुखसार ने कहा कि मृतक को कई गोलियां लगी हैं, करंट लगा है, यह सारी चीज गलत है. 1000-500 की भीड़ जब एक घर में हमला करेगी तो वह इंसान क्या करेगा अपने बचाव में. हालांकि, किसी को मारा जाना जस्टिफाई नहीं किया जा सकता है. पुलिस मेरे पति-देवर को उठा ले गई, जबकि उनका कोई रोल नहीं है. हम लोग तो 40-50 किमी दूर रहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement