Advertisement

वाराणसी के दुर्गा पूजा पंडालों में होनी चाहिए PM मोदी और CM योगी की तस्वीर, नगर निगम का फरमान

वाराणसी नगर निगम की एक बैठक के दौरान मेयर अशोक तिवारी ने दुर्गा पूजा पंडालों को फरमान दिया है कि वे अपने पंडालों पर सीएम योगी और पीएम मोदी की तस्वीर लगाएं. इसके पीछे तर्क दिया गया कि स्वच्छता मिशन की शुरुआत वाराणसी से ही हुई थी. इसलिए जागरूकता और स्वच्छता का संदेश देने के लिए ये आदेश दिया गया है.

पीएम और सीएम की फ़ोटो लगाने का फैसला वाराणसी नगर निगम की बैठक में लिया गया पीएम और सीएम की फ़ोटो लगाने का फैसला वाराणसी नगर निगम की बैठक में लिया गया
रोशन जायसवाल
  • वाराणसी ,
  • 11 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

यूपी के वाराणसी में नवरात्रि के मद्देनजर दुर्गा पूजा पंडालों को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. बैठकों का दौर भी जारी है. इसी बीच वाराणसी नगर निगम की एक बैठक के दौरान मेयर अशोक तिवारी ने दुर्गा पूजा पंडालों को फरमान दिया है कि वे अपने पंडालों पर सीएम योगी और पीएम मोदी की तस्वीर लगाएं. इसके पीछे तर्क दिया गया कि स्वच्छता मिशन की शुरुआत वाराणसी से ही हुई थी.

Advertisement

इस बारे में खुद वाराणसी नगर निगम के पीआरओ ने जानकारी दी कि मेयर ने पूजा पंडालों पर पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीरें को लगाने के लिए कहा है. अब इस फरमान को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. 

दरअसल, वाराणसी नगर निगम अपनी कारनामों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहता है. कभी उनके ऑफिसियल फेसबुक पेज पर अश्लील वीडियो को हैक करके पोस्ट कर दिया जाता है तो कभी अपने अजीबोगरीब फरमान के चलते. ऐसा ही कुछ इस बार दुर्गा पूजा शुरू होने के ठीक पहले हुआ है. जब वाराणसी नगर निगम के मेयर अशोक तिवारी ने निगम की सीमा में आने वाले सभी पूजा पंडालों को पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर लगाने को कह डाला है. 

पूजा पंडाल को बतौर इनाम 10 हजार रुपए दिया जाएगा 

Advertisement

बताया गया कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता और स्वच्छता अभियान की शुरूआत वाराणसी से ही होने के चलते ऐसा निर्णय लिया गया है. इस बार नगर निगम सबसे साफ-सुथरे और अच्छे पूजा पंडाल को बतौर इनाम 10 हजार रुपए भी देगा. 

वाराणसी नगर निगम की बैठक

इस बारे में और जानकारी देते हुए वाराणसी नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि इनाम राशि जीतने के लिए कई मानक तय किए गए हैं. जिसमें मेयर की तरफ से ये भी कहा गया है कि दुर्गा पूजा पंडालों पर पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर लगाई जाए और 'स्वच्छ काशी और सुंदर काशी' का संदेश भी लगाया जाए. 

उन्होंने आगे बताया कि इसके अलावा जो मानक तय किए गए हैं उसके तहत पंडालों में दर्शनार्थियों के लिए आने-जाने की उचित व्यवस्था हो, साफ-सफाई की उचित व्यवस्था हो, साथ ही वालंटियर का दर्शनार्थियों से अच्छा व्यवहार हो. इन्हीं मानकों के अनुसार दुर्गा पूजा पंडाल का चयन होगा. 

आगे बताया गया कि इस तरह की प्रतिस्पर्धा पहली बार नगर निगम कराने जा रहा है. पूजा पंडालों के लिए नगर निगम के जोनल अधिकारी की जवाबदेही होगी और पूजा पंडालों का निरीक्षण भी किया जाएगा. पूजा पंडालों में पेयजल, साफ-सफाई, सीवर और फॉगिंग सहित सारी व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement