Advertisement

पीलीभीत: बुर्का पहनकर LLB की छात्रा पर फेंका तेजाब, 36 घंटे में आरोपी का एनकाउंटर, बताया क्यों किया एसिड अटैक

पीलीभीत में बुर्का पहनकर LLB की छात्रा पर एसिड अटैक करने वाले आरोपी अतुल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से एनकाउंटर में अतुल के पैर में गोली लगी है. अतुल एलएलबी का छात्र है.

पीलीभीत एसिड अटैक का आरोपी पीलीभीत एसिड अटैक का आरोपी
सौरभ पांडे
  • पीलीभीत ,
  • 16 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बुर्का पहनकर LLB की छात्रा पर एसिड अटैक करने वाले आरोपी अतुल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से एनकाउंटर में अतुल के पैर में गोली लगी है. अतुल भी एलएलबी का छात्र है और कचहरी में एक वकील के पास वकालत सीख रहा था. पीड़ित छात्रा भी वहीं इंटर्न थी. ऐसे में दोनों में अच्छी जान-पहचान थी. लेकिन इस बीच छात्रा ने अचानक अतुल से बात करनी बंद कर दी थी, इससे नाराज होकर उसने छात्रा पर एसिड फेंक दिया

Advertisement

पीलीभीत पुलिस ने बताया कि 13 अगस्त की शाम कचहरी से घर लौट रहे अधिवक्ता ओम प्रकाश और LLB की छात्रा पर रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने एसिड अटैक किया था. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए. सीसीटीवी से पता चला कि एक शख्स ने बुर्का पहन रखा था. 

जिसके बाद पुलिस ने आरोपितों की धरपकड़ के लिए टीमें लगाईं. इस बीच गुरुवार तड़के गजरौला थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने आरोपित की घेराबंदी शुरू की. यह देखकर आरोपित ने तमंचे से पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई. एक गोली आरोपित अतुल कुमार के घुटने में लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा. गिरफ्तार अतुल ने पूछताछ में पूरी कहानी बयां कर दी. 

अतुल कुमार के मुताबिक, वह एलएलबी का छात्र है, कचहरी में पीड़ित छात्रा भी वकालत के लिए आती थी. छात्रा से उसकी अच्छी बातचीत होती थी. लेकिन पिछले कुछ समय वो उसे इग्नोर कर रही थी. छात्रा ने उससे बातचीत करना ही बंद कर दिया. इसी खुन्नस में उसपर एसिड फेंक दिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement