Advertisement

मजदूरी करने नेपाल गए मां-बाप, रात में बेटी ने घर बुलाया प्रेमी, सुबह मिली लाश... पीलीभीत हत्याकांड की पूरी कहानी

Pilibhit News: मृतका के मां-बाप मजदूरी के लिए नेपाल गए थे. वह अपने दादा-दादी के साथ रहती थी. इसी बीच उसकी नजदीकी गांव के लड़के से बढ़ गई. लेकिन लड़के को उसपर शक था. इसी शक में उसने एक दिन खौफनाक कदम उठा डाला. लेकिन मोबाइल ने इस केस को सुलझा दिया.

पीलीभीत में लड़की का मर्डर (सांकेतिक फोटो) पीलीभीत में लड़की का मर्डर (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • पीलीभीत ,
  • 09 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में 13 अप्रैल को एक लड़की की लाश उसी के घर में मिली. परिजनों ने सामान्य मौत समझकर 14 अप्रैल को उसके शव को दफना दिया. मृतका अपने दादा-दादी के पास रहती थी. उसके मां-बाप नेपाल में मजदूरी करने गए थे. जब वो घर लौटे तो बेटी के अंतिम दर्शन भी नहीं कर सके. लेकिन इसी बीच उनके हाथ बेटी का मोबाइल लग गया. चूंकि, मोबाइल खराब था इसलिए वो उसे दुकानदार के पास लेकर गए. मोबाइल ठीक होने के बाद उन्हें उसमें से ऐसी तस्वीरें मिलीं कि उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. मामला पुलिस के पास पहुंचा और मृतका के शव को 23 दिन बाद कब्र से निकलवाया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या की पुष्टि हुई. साथ ही इस मर्डर केस का सनसनीखेज खुलासा भी हुआ. आइए जानते हैं पूरी कहानी... 

Advertisement

दरअसल, मृतक लड़की का नाम शीरी है. उसके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. मां जाकिरा और पिता उसे दादी-दादी के घर छोड़कर नेपाल में मजदूरी करने गए थे. इसी बीच शीरी के गांव के एक लड़के मोहम्मद शाहिम से संबंध बन गए. शीरी के पास एक मोबाइल था, जिसके जरिए वो मां-बाप और शाहिम से बात करती थी. इसी फोन से उसकी सहेली भी अपने प्रेमी से बातचीत करती थी. सहेली का प्रेमी मुरादाबाद पुलिस में सिपाही है. 

यह भी पढ़ें: Pilibhit Murder Case: प्रेमिका ने मिलने बुलाया, प्रेमी टाइम से पहले पहुंच गया, कमरे में दूसरे लड़के को देख खौफनाक कदम उठाया

घटना में उस वक्त मोड़ आया जब 13 अप्रैल को शीरी की लाश घर में मिली. जब तक मां-बाप नेपाल से लौटते परिजनों ने उसे दफना दिया. जब शीरी की मां जाकिरा और पिता घर आए तो कुछ दिन बाद उन्हें बेटी का खराब पड़ा मोबाइल मिला. उसे ठीक करवाने के बाद जब उन्होंने ऑन किया तो मोबाइल में शीरी की सहेली और उसके प्रेमी की आपत्तिजनक फोटो मिली.

Advertisement

ऐसे हुआ हत्याकांड का खुलासा 

ये देखते ही मृतका के मां-बाप एसपी ऑफिस पहुंचे और शीरी की सहेली के प्रेमी (सिपाही) पर हत्या का शक जताया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो इस केस में मोहम्मद शाहिम का नाम सामने आया. कॉल डिटेल से पता चला कि शाहिम और शीरी में बातचीत होती थी. शाहिम ही शीरी की सहेली और प्रेमी से बात करवाता था. 

हत्यारोपी मोहम्मद शाहिम

ऐसे में पुलिस ने मोहम्मद शाहिम को उठा लिया. पहले तो उसने गुमराह करने की कोशिश की लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे वो टूट गया. उसने कुबूल किया कि शीरी की हत्या उसी ने की थी. क्योंकि, उसे शक था कि शीरी का दूसरे लड़के से चक्कर चल रहा है. इसी खुन्नस में उसने गला दबाकर उसे मार डाला. 

इसलिए की थी लड़की की हत्या 

शाहिम के मुताबिक, घटना वाले दिन वो रात में शीरी के घर गया था. शीरी ने उसे मिलने बुलाया था. लेकिन वो तय समय से पहले वहां पहुंच गया. तभी देखा कि दो लड़के शीरी के कमरे से निकल रहे हैं. पूछने पर शीरी ने बहाने बनाने शुरू कर दिए. इसके बाद दोनों में कहासुनी हुई. गुस्से में आकर शाहिम ने शीरी का गला घोंट दिया और मौके से फरार हो गया. 

Advertisement

23 दिन बाद शव को बाहर निकाला गया 

मामले की जांच के लिए डीएम के आदेश पर शीरी के शव को 7 अप्रैल को कब्र से बाहर निकलवाया गया. फिर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. फिलहाल, विसरा सुरक्षित रख लिया गया है. हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement