Advertisement

पंजाब पुलिस का फोन कॉल, 1 घंटे बाद पीलीभीत में एनकाउंटर...खालिस्तानी आतंकियों के गेम फिनिश होने की पूरी कहानी

Pilibhit Encounter: पंजाब पुलिस के द्वारा इंस्पेक्टर पूरनपुर को सूचना देने के ठीक 32 मिनट बाद खमरिया तिराहे पर तैनात सिपाही ने सुबह 5:07 पर इंस्पेक्टर को बाइक से तीन लड़कों के भागने का इनपुट दिया था. जिसके बाद सुबह 5:30 तीनों संदिग्धों को चारों तरफ से पुलिस टीमों ने घेरा तो उन्होंने माधोटांडा के संधू फार्म रास्ते में पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.

पीलीभीत एनकाउंटर में मारे तीनों खालिस्तानी आतंकी पीलीभीत एनकाउंटर में मारे तीनों खालिस्तानी आतंकी
संतोष शर्मा
  • पीलीभीत ,
  • 25 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

पीलीभीत के पूरनपुर में सोमवार सुबह खालिस्तानी आतंकियों के एनकाउंटर के मामले में नई जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस ने 23 दिसंबर की सुबह 4:35 पर खुद कलानौर थाने के इंस्पेक्टर कपिल कौशल को तीनों आतंकियों के पूरनपुर में होने की जानकारी दी थी. 

पंजाब पुलिस के द्वारा इंस्पेक्टर पूरनपुर को सूचना देने के ठीक 32 मिनट बाद खमरिया तिराहे पर तैनात सिपाही ने सुबह 5:07 पर इंस्पेक्टर को बाइक से तीन लड़कों के भागने का इनपुट दिया था. जिसके बाद सुबह 5:30 तीनों संदिग्धों को चारों तरफ से पुलिस टीमों ने घेरा तो उन्होंने माधोटांडा के संधू फार्म रास्ते में पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी थी. पुलिस पार्टी पर फायरिंग की सूचना के बाद एसपी अविनाश पांडे अपने पीआरओ के साथ मुठभेड़ वाली जगह पहुंचे थे. 

Advertisement
पीलीभीत एसपी अपनी टीम के साथ

दर्ज एफआईआर में एसपी पीलीभीत अविनाश पांडे की 'बहादुरी' को भी लिखा गया. एफआईआर कॉपी में लिखा है- 'टीम का नेतृत्व करते हुए आमने-सामने की मुठभेड़ में फायरिंग करते हुए आगे बढ़ते गए और गोलियां उनके शरीर के आसपास से निकल रही थीं. इस जोखिम भरी मुठभेड़ में किसी भी क्षण किसी भी पुलिसकर्मी की जान जा सकती थी. संपूर्ण पुलिस टीम द्वारा विभिन्न दशाओं और दिशाओं से आवश्यकता अनुसार आत्मरक्षार्थ बदमाशों की ओर फायर किए गए. जिससे एक बदमाश मोटरसाइकिल के समीप गिर पड़ा और उसके मुंह से चीख और कराह निकल रही थी. कुछ देर बाद अन्य बदमाशों की तरफ से चीख की आवाज आई और फायरिंग बंद हो गई. पास में जाकर देखा तो तीनों घायल पड़े हुए थे.'

इसके बाद पंजाब पुलिस ने गोली लगने से घायल हुए आतंकियों की पहचान की. उन्हें अस्पताल ले जाया, जहां तीनों को डेड डिक्लियर कर दिया गया. यूपी पुलिस के मुताबिक, खालिस्तानी आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में एसपी पीलीभीत अविनाश पांडे ने अपनी सरकार सरकारी पिस्टल से दो फायर किए थे. इस पूरी मुठभेड़ में एसपी पीलीभीत के साथ-साथ दो इंस्पेक्टर और एक सब इंस्पेक्टर ने कुल 7 गोलियां चलाई थी. जबकि, पंजाब पुलिस की तरफ से कुल 8 राउंड गोली चलाई गई थी. 

Advertisement

वहीं, आतंकियों की तरफ से चलाई गई गोली से बरेली पुलिस के दो सिपाही घायल हो गए. एक गोली इंस्पेक्टर पूरनपुर, एक गोली इंस्पेक्टर माधवटांडा के बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी थी. दोनों बाल-बाल बच गए. 

पंजाब पुलिस और यूपी पुलिस की तरफ से कुल 15 गोलियां चली थीं. जबकि, आतंकियों ने पुलिस पर 22 गोली चलाई थी. आतंकियों के पास से बरामद एके-47 से 15 और ग्लॉक पिस्टल से 7 गोलियां फायर की गई थीं. खालिस्तानी आतंकियों के पास से बरामद बाइक पीलीभीत के पूरनपुर से ही चोरी हुई थी. मारे गए आतंकी चुराई बाइक से घूम रहे थे. उनके पास से बाइक, हथियार, कारतूस आदि बरामद हुआ है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement