Advertisement

UP: चूहे के बाद कुत्ते का पोस्टमार्टम, 'चिढ़कर' पड़ोसी ने मारी थी गोली

पीलीभीत जिले में एक पड़ोसी ने पड़ोसी के कुत्ते को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कुत्ते का पीएम कराया और पड़ोसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. घटना के बाद से पड़ोसी फरार है. वहीं घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

कुत्ते की मौत के बाद परिजनों ने दर्ज कराई FIR कुत्ते की मौत के बाद परिजनों ने दर्ज कराई FIR
सौरभ पांडे
  • पीलीभीत,
  • 19 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में हुई चूहे की हत्या बाला मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि पीलीभीत जिले में एक पड़ोसी ने पड़ोसी के कुत्ते को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कुत्ते का पीएम कराया और पड़ोसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. घटना के बाद से पड़ोसी फरार है. वहीं घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Advertisement

पीलीभीत के पूरनपुर कस्बे के पास कॉलोनी किरण बिहार की रहने वाली नीरज जैन ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि मैं अपने पालतू कुत्ते (सीनू) को 12 साल से पाल पोस रही थी, उसको लगातार रेबीज के इंजेक्शन भी लगवा रहे थे, आज तक मेरे पालतू कुत्ते ने किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया, उसके बावजूद भी पड़ोसी अनुराग तोमर उनके कुत्ते से खुन्नस खाता  था.

नीरज जैन ने कहा कि अनुराग तोमर भी दो कुत्ते पालता है लेकिन कॉलोनी वाले मेरे कुत्ते से प्यार करते थे, क्योकि वो सीधा था, जिससे चिढ़कर सोमवार की देर शाम अनुराग तोमर ने कुत्ते को गोली मार दी गोली. जब कुत्ते को गोली मारी गई, तब वह घर के बाहर टहल रहा था और खून से लथपथ घायल कुत्ता भोंकते हुए घर में आया और तड़पने लगा.

Advertisement

इसके बाद उसने दम तोड़ दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कल यानी मंगलवार को कुत्ते का पोस्टमार्टम कराया, जिससे पुष्टि हो गई कि कुत्ते की मौत गोली लगने से हुई है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद आज बुधवार को पड़ोसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घटना के बाद से पड़ोसी फरार है.

अमीसा जैन ने रो-रोकर बताया कि सीनू (कुत्ते का नाम) के साथ मैं बचपन से खेलती आ रही हूं, उसको गोली मार दी, उसने मेरे हाथों में दम तोड़ा, 12 साल से वह मेरे साथ है, हमारे पड़ोसी ने उसको मारा है, आज तक मेरे कुत्ते ने किसी को कुछ नहीं कहा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement