Advertisement

नोएडा में फिर दिखा पिटबुल कुत्ते का आतंक, दिल्ली पुलिस के दारोगा के बेटों पर किया अटैक

Pitbull Dog Attack: ग्रेटर नोएडा में पिटबुल कुत्ते ने दो लड़कों को काटकर जख्मी कर दिया. पिटबुल ने पहले छोटे भाई पर हमला किया. फिर उसे बचाने का प्रयास करने आए बड़े भाई को भी काट लिया. दोनों भाइयों का अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं, पीड़ित परिवार ने पिटबुल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
अरुण त्यागी
  • नोएडा,
  • 08 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

उत्तर प्रदेश में कुत्तों के काटने के मामले कम नहीं हो रहे हैं. इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा में रहने वाले दिल्ली पुलिस के दरोगा नागेंद्र भाटी के दो नाबालिग बेटों को पिटबुल कुत्ते ने काट कर लहूलुहान कर दिया है. पिटबुल ने पहले छोटे भाई राज भाटी पर हमला किया. फिर उसे बचाने का प्रयास करने आए बड़े भाई नारायण भाटी को भी काट लिया.

Advertisement

मामला कासना थाना इलाके के नियाना गांव का है. घायलावस्था में दोनों भाइयों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज जारी है. पीड़ित परिवार ने पिटबुल के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

लड़कों के पिता के मुताबिक, पिटबुल के मालिक ने कुत्ते को गली में छोड़ा हुआ था. जब राज भाटी घर से बाहर निकला तो पिटबुल ने उसके बाजू को जबड़े में दबा लिया. शोर मचाने पर भी पिटबुल ने उसे नहीं छोड़ा. इसी बीच छोटे भाई को बचाने के लिए नारायण भी पिटबुल से भिड़ गया.

आसपास के लोगों ने भी पिटबुल को भगाने का प्रयास किया. जिसके बाद पिटबुल ने करीब 3 मिनट बाद राज का हाथ छोड़ा. कुत्ते ने राज के हाथ और पैर और नारायण के दोनों पैरों को जख्मी कर दिया है.

Advertisement

हरदोई में आवारा कुत्ते का आतंक
वहीं, हरदोई में भी एक आवारा कुत्ता दर्जनभर लोगों को अपना शिकार बना चुका है. स्थानीय लोगों ने निगम से अपील की है कि उन्हें जल्द से जल्द इस परेशानी से निजात दिलाए, जिससे वे बेखौफ अपने घरों से निकल सकें. जानकारी के मुताबिक, टड़ियावां थाना क्षेत्र के गोपालपुर में कुत्ते के आतंक से लोग इतने डरे हुए हैं कि उनका घर से निकलना मुश्किल हो गया है. कुत्ते के डर से बच्चों ने घर के बाहर खेलना बंद कर दिया है. यह कुत्ता दर्जनभर लोगों को अपना शिकार बना चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement