Advertisement

Pitbull के जबड़े में पैर, चीखता-चिल्लाता शख्स... नोएडा में Dog Attack का खौफनाक Video

नोएडा के सेक्टर 108 में पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने डॉग शेल्टर के कर्मचारी पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में जमीन पर गिरा कर्मचारी चीख-पुकार रहा है, जबकि पिटबुल उसका पैर नोच रहा है.

पिटबुल डॉग अटैक की घटना कैमरे में कैद पिटबुल डॉग अटैक की घटना कैमरे में कैद
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा ,
  • 03 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

नोएडा में एक बार फिर डॉग अटैक की घटना सामने आई है. इस बार पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने डॉग शेल्टर के कर्मचारी पर जानलेवा हमला किया है, जिसका खौफनाक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में जमीन पर गिरा कर्मचारी चीख-पुकार रहा है, जबकि पिटबुल उसका पैर नोच रहा है. मंजर देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए.  

पूरा मामला नोएडा के सेक्टर-108 में स्थित एक डॉग शेल्टर होम का है. यहां आज सुबह पिटबुल नस्ल के एक कुत्ते ने शेल्टर के एक कर्मचारी पर अचानक हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घायल को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज हो रहा है. 

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह-सुबह पिटबुल ने अचानक सेक्टर-108 में चल रहे डॉग शेल्टर में काम करने वाले कर्मचारी की टांग पकड़ ली और करीब 10 मिनट तक उसे नहीं छोड़ा. शेल्टर के अन्य कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह कर्मचारी को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया. घायल कर्मचारी को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. 

सेक्टर-108 के RWA अध्यक्ष विनोद शर्मा ने इस घटना को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने बताया कि यह घटना 3 मार्च की सुबह हुई, जब शेल्टर का कर्मचारी अपने काम में लगा हुआ था. हमला करने के बाद पिटबुल शेल्टर के गेट पर आकर खड़ा हो गया, जिससे पूरे सेक्टर के लोग दहशत में आ गए. 

बकौल विनोद शर्मा- हम डॉग शेल्टर होम के मालिक के खिलाफ पुलिस और नोएडा प्राधिकरण में शिकायत दर्ज कराएंगे. इतनी खतरनाक नस्ल के कुत्तों को इस तरह खुला नहीं छोड़ा जाना चाहिए. यह किसी की भी जान ले सकता है. पूर्व में ऐसी घटनाएं खबरों में देखने सुनने को मिली हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement