Advertisement

UP: पिटबुल बना हीरो! कोबरा से लड़कर बचाई बच्चों की जान, वीडियो वायरल

यूपी के झांसी से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां पिटबुल और कोबरा की खतरनाक लड़ाई हो रही है. बताया जा रहा है कि गार्डन में कुछ बच्चे खेल रहे थे. पिटबुल की नजर कोबरा पर पड़ी तो उसने अपने दांतों से रस्सी को काटा और कोबरा से भिड़ गया. पिटबुल ने कोबरा को अपने मुंह में दबाया और जमीन पर पटक-पटकर उसे मार डाला

पिटबुल ने कोबरा को पटक-पटककर मार डाला पिटबुल ने कोबरा को पटक-पटककर मार डाला
प्रमोद कुमार गौतम
  • झांसी ,
  • 24 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:39 PM IST

पिटबुल कुत्ते के हमले से कई राज्यों में सनसनी फैली हुई है. इस प्रजाति के कुत्ते ने कई लोगों की जान भी ली है. इसकी वजह से इसे किलर डॉग' भी कहा जाता है. पिटबुल को दुनिया का सबसे खतरनाक कुत्ता भी कहते हैं. लेकिन इसी कुत्ते ने जहरीले कोबरा से लड़कर गार्डन में खेल रहे बच्चों की जान बचा ली. अब पिटबुल को हीरो कहा जा रहा है. 

Advertisement

यूपी के झांसी से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां पिटबुल और कोबरा की खतरनाक लड़ाई हो रही है. बताया जा रहा है कि गार्डन में कुछ बच्चे खेल रहे थे. पिटबुल की नजर कोबरा पर पड़ी तो उसने अपने दांतों से रस्सी को काटा और कोबरा से भिड़ गया. पिटबुल ने कोबरा को अपने मुंह में दबाया और जमीन पर पटक-पटकर उसे मार डाला. यह पूरा मामला झांसी जनपद में रक्सा थानान्तर्गत शिव गणेश कॉलोनी का है.

पिटबुल को कोबरा के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई

इस मामले पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख पंजाब सिंह ने बताया कि जिस समय यह घटना हुई उस वक्त वो घर पर नहीं थे. बरसात की वजह से सांप अपने बिलों से बाहर आ जाते हैं. उनका पिटबुल अब तक 8 से 10 सांपों मार चुका है. अगर  कोबरा घर में घुस जाता तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी. सोमवार को हमारे घर काम करने वाले शख्स के बच्चे खेल रहे थे. तभी काला सांप आ गया और बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.

Advertisement

पिटबुल ने पटक-पटक कर कोबरा को मार डाला

इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनके पिटबुल ने अब तक किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है. पिटबुल के वजह से ही खतरनाक सांपों से उनका परिवार सुरक्षित है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement