Advertisement

प्रयागराज में कल कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे PM मोदी, जानें पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री दोपहर करीब 12:15 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे. उनकी यात्रा पवित्र संगम, गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम पर औपचारिक पूजा और दर्शन के साथ शुरू होगी. इसके बाद वे ऐतिहासिक अक्षय वट वृक्ष पर पूजा करेंगे और उसके बाद हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप में जाकर अन्य धार्मिक अनुष्ठान करेंगे.

पीएम मोदी शुक्रवार को प्रयागराज जाएंगे. पीएम मोदी शुक्रवार को प्रयागराज जाएंगे.
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 12 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को प्रयागराज में धार्मिक अनुष्ठान करेंगे और कई प्रमुख विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. यह कदम महाकुंभ मेला 2025 से पहले बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के सरकार के प्रयासों का हिस्सा है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री दोपहर करीब 12:15 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे. उनकी यात्रा पवित्र संगम, गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम पर औपचारिक पूजा और दर्शन के साथ शुरू होगी.

Advertisement

इसके बाद वे ऐतिहासिक अक्षय वट वृक्ष पर पूजा करेंगे और उसके बाद हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप में जाकर अन्य धार्मिक अनुष्ठान करेंगे. वे महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का भी दौरा करेंगे, जो आगामी कुंभ मेले की तैयारियों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगा और शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से लगभग 5,500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेगा.

ये परियोजनाएं मुख्य रूप से 2025 के महाकुंभ मेले के लिए बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने की दिशा में हैं, जिसमें 10 नए रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) और फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट सड़कों का निर्माण शामिल है, जो प्रयागराज और उसके आसपास कनेक्टिविटी बढ़ाने और यात्रा को आसान बनाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं.

इन परियोजनाओं का भी करेंगे उद्घाटन

मोदी गंगा में अनुपचारित सीवेज को बहने से रोकने के उद्देश्य से परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. इनमें वर्तमान में नदी में गिरने वाले छोटे नालों को रोकने, टैप करने, मोड़ने और उपचार करने की प्रणालियां शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, वह क्षेत्र में पेयजल और बिजली आपूर्ति से संबंधित कई महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे, जिससे शहर की बुनियादी सुविधाओं में और सुधार होगा.

Advertisement

आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ाने और भक्तों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के प्रयासों के तहत, मोदी भारद्वाज आश्रम कॉरिडोर, श्रृंगवेरपुर धाम कॉरिडोर, अक्षयवट कॉरिडोर और हनुमान मंदिर कॉरिडोर सहित प्रमुख मंदिर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. ये कॉरिडोर तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए पवित्र स्थलों तक सुगम पहुँच सुनिश्चित करेंगे.

चैटबॉट का भी होगा शुभारंभ

बयान में कहा गया है कि महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए संचार को और अधिक सुचारू बनाने के लिए प्रधानमंत्री कुंभ सहायक चैटबॉट का भी शुभारंभ करेंगे, जो एक डिजिटल सहायक है, जिसे मेले से संबंधित कार्यक्रमों के बारे में वास्तविक समय पर अद्यतन जानकारी और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है.

ये है पीएम का पूरा कार्यक्रम

-प्रधानमंत्री 12:15 पर प्रयागराज के संगम पहुंचेंगे.
-12:40 संगम के पास किले में अक्षय वट का पूजा करेंगे.
-इसके बाद लेटे हनुमान जी के दर्शन करेंगे, फिर सरस्वती कूप का पूजन करेंगे.
-1:30 बजे महाकुंभ प्रदर्शनी का भ्रमण करेंगे.
-करीब 2 बजे जनसभा करेंगे, जिसमें 6670 करोड़ से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
-पीएम गंगा में गिरने वाले नाले सीवर को रोकने की योजना का शुभारंभ करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement