Advertisement

बीजेपी नेता के भतीजे पर 50 हजार का इनाम घोषित, डॉक्टर की हत्या का है आरोप

डॉक्टर की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अजय नारायण सिंह पर 50 हजार का इनाम घोषित किया. अजय और उसके चचरे भाई सहित चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. अजय नारायण सिंह सुल्तानपुर से बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष का भतीजा है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
संतोष शर्मा
  • सुल्तानपुर,
  • 25 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में दो दिन पहले डॉक्टर की पीट-पीटकर हत्या की गई थी. इस मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी अजय नारायण सिंह पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया है. अजय नारायण सिंह बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष का भतीजा है. पुलिस ने इस मामले में अजय के चचरे भाई समेत चार लोगों के खिलाफ FIR की है. 

Advertisement

दरअसल, 23 सितंबर को सुल्तानपुर में डॉक्टर घनश्याम त्रिपाठी की पीट-पीटकर हत्या की गई थी. इसके बाद पुलिस ने अजय नारायण सिंह, चंदन सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी. मगर, घटना के 48 घंटे के बाद भी इस मामले में एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. 

लापरवाही के आरोप में इंस्पेक्टर सस्पेंड

पुलिस ने अब इस मामले में मुख्य आरोपी अजय नारायण सिंह की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए 50 हजार का इनाम घोषित किया है. वहीं, जिला प्रशासन ने इस मामले में नामजद आरोपी चंदन सिंह के दो अवैध निर्माण पर बुलडोजर की कार्रवाई की.

मुख्य आरोपी अजय नारायण सिंह और चंदन सिंह दोनों चचेरे भाई हैं और बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष बब्बन सिंह के भतीजे हैं. उधर, एसपी ने लापरवाही बरतने पर कोतवाली इंस्पेक्टर रामाशीष उपाध्याय को सस्पेंड कर दिया है.

Advertisement

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में थी डॉक्टर की ड्यूटी 

बता दें कि लंभुआ इलाके का रहने वाले डॉ. घनश्याम तिवारी जयसिंहपुर स्थित जासपारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संविदा पर तैनात थे. वर्तमान में शास्त्री नगर मोहल्ले में रहते था. शनिवार शाम घर से किसी कार्य के लिए बाहर गया था. देर शाम घनश्याम की पत्नी घर के बाहर खड़ी हुई थी कि तभी एक ऑटो वाला उनके घर पहुंचा और घनश्याम को घायल अवस्था में घर के सामने छोड़कर फरार हो गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement