Advertisement

UP: सहारनपुर में एनकाउंटर के बाद दो सगे भाई गिरफ्तार, बदमाशों ने हथियार के बल पर की थी लूट

सहारनपुर के नकुड़ थाना क्षेत्र में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया गया है. एक लुटेरा गोली लगने से घायल हुआ. पुलिस ने इनसे लूट के पैसे, मोबाइल, बाइक और अवैध हथियार बरामद किए हैं.

मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार
राहुल कुमार
  • सहारनपुर,
  • 26 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:19 PM IST

सहारनपुर के नकुड़ थाना क्षेत्र में 26 दिसंबर को पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया गया.  इनमें से एक लुटेरा जुनैद पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ, जबकि उसका भाई इस्तखार भागने की कोशिश में पुलिस के हत्थे चढ़ गया. घटना अंबेहटा कस्बे में 21 दिसंबर को हुई लूट की थी, जहां इन लुटेरों ने जन सेवा केंद्र में हथियार के बल पर लूटपाट की थी.

Advertisement

बताया जा रहा है कि एसपी देहात सागर जैन के निर्देशन में चार टीमों का गठन कर लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया गया था. खेड़ा अफगान और अंबेहटा के बीच चेकिंग के दौरान पुलिस ने बिना नंबर की बाइक पर सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया. आरोपियों ने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में जुनैद के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया.

एनकाउंटर के बाद दो बदमाश गिरफ्तार 

पुलिस ने इन लुटेरों से दो अवैध तमंचे, छह जिंदा कारतूस, 5370 रुपये नकद, लूटा गया मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की. एसपी देहात ने बताया कि दोनों आरोपी सगे भाई हैं और थाना गंगोह क्षेत्र के निवासी हैं. इनके खिलाफ नकुड़ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. घायल आरोपी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement

दोनों आरोपियों पर दर्ज था लूटपाट का केस

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास है और उनके अन्य साथियों की तलाश जारी है. पुलिस की इस कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement