Advertisement

UP: 'मिड डे मील' बेचने की सूचना पर पहुंची पुलिस, मौके से 4 क्विंटल दलिया और दाल बरामद

बांदा में बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील को बेचने का आरोप लगा है. पुलिस ने मौके से 5 बोरी चने की दाल और 7 बोरी दलिया बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. डीएम ने एसडीएम और खंड शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं.

मिड डे मील लेकर थाने पहुंची पुलिस मिड डे मील लेकर थाने पहुंची पुलिस
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

यूपी के बांदा में पुलिस ने बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील को बेचने के आरोपी को हिरासत में लिया है. उसके कब्जे से दलिया और दाल बरामद हुई है. पुलिस ने मामले की जानकारी एसडीएम (SDM) सहित उच्च अधिकारियों को दी है. डीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मामला बिसंडा थाना के ओरन रोड इलाके का है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, दशरथ सिंह की पत्नी माधुरी सिंह स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष हैं. साथ ही सखी में चयनित हुई थी. इसके तहत वो महुआ ब्लॉक से बच्चों का भोजन का समान लेकर गांव के तीन आंगनबाड़ी केंद्रों पर देने का काम करती थी. बताया जा रहा है कि पोषाहार वितरण सही न करने पर ग्रामीणों ने उसकी शिकायत डीएम से की थी.

पुलिस के ग्रामिणों ने दी सूचना 

इसी दौरान गुरुवार दोपहर को माधुरी का पति दशरथ ई-रिक्शा पर 5 बोरी चने की दाल, 7 बोरी दलिया लेकर जा रहा था. तभी गांव के किसी व्यक्ति ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. तत्काल पुलिस भी मौके पर पहुंचकर ई-रिक्शा में लदे पोषाहार समेत युवक को हिरासत में ले लिया.

मौके पर चार क्विंटल पोषाहार बरामद

वहीं, बिसंडा के थाना प्रभारी आनंद कुमार ने बताया, "सूचना मिली थी कि बच्चों को देने वाला पोषाहार ई-रिक्शा में लेकर बेचने के लिए जा रहा है. मौके से चार क्विंटल पोषाहार मिला है. युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर कार्यवाही की जाएगी. तत्काल मामले की जानकारी अतर्रा तहसील के SDM और डीएम सहित विभागीय अधिकारियों को दे दी गई है."  

Advertisement

मामले में बांदा के डीएम दीपा रंजन ने बताया, "तहसील अतर्रा क्षेत्र के बिसंडा कस्बे में पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बच्चों को देने वाला मिड डे मील बेचने जा रहा है. तत्काल पुलिस ने उसे पोषाहार सहित पकड़ लिया है. मौके पर एसडीएम और खंड शिक्षा अधिकारी को जांच के लिए भेजा गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement