Advertisement

उमेश पाल हत्याकांड: गुड्डू बमबाज के घर की कुर्की, अब अतीक की पत्नी के घर का नंबर

बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह उमेश पाल की इसी साल 24 फरवरी 2023 को निर्मम हत्या की गई थी. इस जानलेवा हमले के दौरान गुड्डू मुस्लिम बम फेंकते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था. वारदात के बाद से वह फरार चल रहा था. एसीपी धूमनगंज वरुण कुमार ने बताया कि आरोपी का घर और वहां रखे सामान को पुलिस ने कुर्क कर लिया है. 

उमेश पाल की हत्या के दौरान बम फेंकता गुड्डू मुस्लिम. उमेश पाल की हत्या के दौरान बम फेंकता गुड्डू मुस्लिम.
aajtak.in
  • प्रयागराज,
  • 26 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST

चकिया इलाके में मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद के सहयोगी गुड्डू मुस्लिम के घर की कुर्की पुलिस ने मंगलवार की. वह उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहा है. एसीपी धूमनगंज वरुण कुमार ने बताया कि आरोपी का घर और वहां रखे सामान को पुलिस ने कुर्क कर लिया है. 

एसीपी ने बताया कि इससे पहले भी पुलिस की एक टीम वहां गई थी. मगर, घर को प्रयागराज विकास प्राधिकरण यानी पीडीए ने सील कर दिया था. उन्होंने बताया कि आज पीडीए की टीम के साथ मिलकर घर को खोला गया. अब तक चार आरोपियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जा चुकी है. 

Advertisement

दो अन्य आरोपियों की जल्द होगी कुर्की 

एसीपी वरुण के मुताबिक इस मामले में फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई तीन-चार दिनों में की जाएगी. इसमें अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और बेटे अरमान का नाम शामिल है.  

बताते चलें कि इसी साल 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल की निर्मम हत्या की गई थी, जो बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह था. इस जानलेवा हमले के दौरान गुड्डू मुस्लिम बम फेंकते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था. गुड्डू मुस्लिम इस वारदात के बाद से फरार चल रहा था. 

उमेश पाल की पत्नी ने कराई थी एफआईआर

उमेश पाल की पत्नी जया पाल की शिकायत पर धूमनगंज थाने में माफिया अतीक अहमद, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन और दो बेटों अतीक के भाई अशरफ के अलावा उसकी गैंग गुड्डू मुस्लिम, गुलाम और नौ अन्य सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

Advertisement

उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे लोगों में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और अशरफ की पत्नी जैनब भी शामिल हैं. गौरतलब है कि 100 से अधिक आपराधिक मामलों में नामजद अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की इसी साल 15 अप्रैल को प्रयागराज के काल्विन अस्पताल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement