Advertisement

UP: कंटेनर में बंद कर 28 गोवंश को बिहार भेजा जा रहा था, आरोपी गिरफ्तार

कौशाम्बी जिले में गोवंश से लदे कंटेनर को पुलिस ने पकड़ा है. कंटेनर के अंदर से 28 गोवंश बरामद किए गए. कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि एक कंटेनर गोवंश से भरा बिहार जा रहा है. सूचना पर तत्काल पुलिस ने टीम को गठित किया और कमासिन नेशनल हाईवे 2 के पास चेकिंग शुरू कर दी.

पुलिस ने गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ा पुलिस ने गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ा
अखिलेश कुमार
  • कौशाम्बी,
  • 20 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में गोवंश से लदे कंटेनर को पुलिस ने पकड़ा है. कंटेनर के अंदर से तीन दर्ज गोवंश बरामद किए गए. कंटेनर छोड़ भाग रहे ड्राइवर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की जा रही है. पकड़े गए सभी गौवंश को नजदीक के गौशाला में भेज दिया है. यह मामला सैनी कोतवाली के नेशनल हाईवे 2 का है. 

Advertisement

कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि एक कंटेनर गोवंश से भरा बिहार जा रहा है. सूचना पर तत्काल पुलिस ने टीम को गठित किया और कमासिन नेशनल हाईवे 2 के पास चेकिंग शुरू कर दी.

पुलिस को देखते ही कंटेनर ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भगाने लगा लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली तो उसमें से 28 गौवंश जीवित निकले. लिखा पढ़ी के बाद सभी गौवंश को नजदीक के गौशाला में भेज दिया. 

पुलिस ने गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ा

पकड़े गए ड्राइवर ने अपना नाम नुसरत बताया है और वह शाहजहांपुर का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अन्य लोगों की तालाश शुरू कर दी है. इस मामले पर सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि सैनी कोतवाली को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गौवंशों से लदा ट्रक बिहार की ओर जा रहा है.

Advertisement

कंटेनर से 28 जीवित गोवंश बरामद किए

तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर पहुंची और कमासिन नेशनल हाईवे के पास से एक कंटेनर को पकड़ लिया. कंटेनर में से करीब 28 जीवित गोवंश बरामद हुए हैं. उसी के आधार पर थाना में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और उसमें एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement