Advertisement

बांदा: बैरक की जर्जर छत गिरने से पुलिस कांस्टेबल की मलबे में दबकर मौत, महकमे में मचा हड़कंप

बांदा में देर रात बैरक की छत गिरने से एक पुलिस कांस्टेबल की दर्दनाक हो गई. यह मामला पुलिस लाइन कैंपस का है, यहां देर रात कांस्टेबल सोनेलाल यादव बैरक में सो रहे थे. रात करीब 2 बजे बैरक की बिल्डिंग का आधा हिस्सा भरभराकर गिर गया और मलबे में दबकर सोनेलाल की मौत हो गई.

मलबे में दबकर पुलिसकर्मी की मौत (सोनेलाल यादव- फाइल फोटो) मलबे में दबकर पुलिसकर्मी की मौत (सोनेलाल यादव- फाइल फोटो)
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 08 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में देर रात एक भीषण हादसे में एक पुलिस कांस्टेबल की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बैरक जर्जर हालत में था, जिसके चलते ढह गया और नीचे सो रहे कांस्टेबल की दबकर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही रेसक्यू टीम मौके पर पहुंची और कांस्टेबल को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया. जहां, जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक कांस्टेबल कानपुर देहात का रहने वाला था. 

Advertisement

यह मामला पुलिस लाइन कैंपस का है, यहां देर रात कांस्टेबल सोनेलाल यादव बैरक में सो रहे थे, अचानक देर रात करीब 2 बजे बैरक की बिल्डिंग का आधा हिस्सा भरभराकर गिर गया और सो रहे कांस्टेबल की दबकर मौत हो गई. तुरंत ही आसपास की बैरक में सो रहे जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने जेसीबी के माध्यम से रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. 

बैरक की छत गिरने से पुलिस कांस्टेबल की मौत

बता दें मृतक कांस्टेबल सोनेलाल कानपुर देहात का रहने वाले थे. वो 1995 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे. पुलिस के अफसरों ने उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. SP अंकुर अग्रवाल ने बताया कि देर रात पुलिस लाइन की एक बिल्डिंग जिसका इस्तेमाल मीटिंग आदी के लिए किया जाता था. उसका कुछ हिस्सा गिर गया, जिससे एक पुलिसकर्मी को चोट आई तुरंत ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई. 

Advertisement

पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा

इस मामले पर अस्पताल के डॉक्टर आकाश ने बताया कि पुलिस लाइन से एक घायल पुलिसकर्मी को यहां लाया गया था. जो मृत अवस्था में था. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement