Advertisement

प्रतापगढ़ में करंट लगने से पुलिसकर्मी की मौत, खराब मौसम की वजह से टूट कर गिर गया था बिजली का तार

यूपी के प्रतापगढ़ में करंट लगने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. दरअसल पुलिस लाइन में खराब मौसम की वजह से बिजली का तार टूट कर गिर गया था. उसी दौरान कांस्टेबल शिवम कमरे से बाहर निकला और तार के संपर्क में आ गया जिस वजह से उसे करंट लग गया. वो अचेत काफी देर तक वहीं पड़ा रहा और जब अन्य पुलिसकर्मी उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • प्रतापगढ़,
  • 28 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में करंट लगने की वजह से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. इस घटना को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि यहां पुलिस लाइन इलाके में बिजली के तार से करंट लगने से एक पुलिस कांस्टेबल की जान चली गई.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मृतक पुलिसकर्मी की पहचान कांस्टेबल शिवम (38) के रूप में हुई है. घटना शुक्रवार और शनिवार की रात की है. भारी बारिश और तेज हवा के कारण पुलिस लाइन परिसर में बिजली का तार टूट कर गिर गया. शिवम अपने कमरे से बाहर निकला और तार के संपर्क में आ गया. पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. अनिल कुमार ने कहा, वह गंभीर रूप से झुलस गया था.

Advertisement

शिवम कुछ देर तक वहीं पड़ा रहा, तभी वहां से गुजर रहे अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे देखा और पास के मेडिकल कॉलेज ले गए, हालांकि, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.  शिवम बाराबंकी जिले का रहने वाला था. एसपी ने कहा कि उनके परिवार के सदस्यों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है. एसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

सहारनपुर में भी हुई थी ऐसी ही घटना

बता दें कि इसी महीने सहारनपुर में भी ऐसा ही मामला सामने आया था. करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई थी. एक जुलूस के दौरान बिजली का करंट लगने से 28 साल के एक शख्स की जान चली गई थी.

यह घटना वर्धमान कॉलोनी में गांधी चौक के पास हुई थी जब 'गुघाल' मेले के दौरान एक 'शोभा यात्रा' निकाली गई थी. भानु वर्मा नाम के एक युवक ने छड़ी पकड़ रखी थी, जो हाई-टेंशन बिजली लाइन के संपर्क में आ गई और वह गंभीर रूप से झुलस गया.

Advertisement

अधिकारी ने बताया था कि उसे  अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. पीड़ित का शव उसके परिवार को सौंप दिया गया था क्योंकि वो आगे कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते थे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement