
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में पुलिस और वांछित आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान गोली लगने से घायल होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी नाबालिग से रेप के मामले में फरार चल रहा था और वह यहां से भागने की फिराक में था. पुलिस की घेराबंदी के दौरान उसने फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की. मुठभेड़ के बाद उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मौके से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं.
जानकारी के अनुसार, यह घटना लखनऊ के विभूतिखंड इलाके की है. यहां पुलिस और एक वांछित आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें आरोपी मोहम्मद सरजू बेग को पैर में गोली लगी है. पुलिस ने बताया कि सरजू बेग नाबालिग लड़की से रेप के मामले में नामजद था. वह शहर से भागने की फिराक में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे घेर लिया.
यह भी पढ़ें: ऑटो से डकैती करने निकले बदमाश, पुलिस ने रोका तो बढ़ाई स्पीड, मुठभेड़ के बाद हुए गिरफ्तार
खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा. पुलिस ने तत्काल उसे कस्टडी में लेते हुए अस्पताल में भर्ती कराया.
यह मुठभेड़ हनीमैन चौराहे के पास रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक हुई. पुलिस ने घटनास्थल से 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई थीं, और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे धर दबोचा. घटना के बाद मौके पर पुलिस बल के साथ फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और जांच-पड़ताल की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.