Advertisement

UP: 'माफ कर दो अब नहीं आऊंगा', एनकाउंटर के बाद गिड़गिड़ाने लगा इनामी बदमाश

उत्तर प्रदेश के नोएडा में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें 25 हजार का एक इनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गोली लगने के बाद घायल बदमाश पुलिसवालों के सामने गिड़गिड़ाने लगा और कहने लगा कि माफ कर दीजिए अब कभी नोएडा नहीं आऊंगा.

एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया इनामी बदमाश एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया इनामी बदमाश
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 24 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई जिसमें 25,000 रुपये का इनामी बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. पकड़े जाने के बाद बदमाश पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगा और कहने लगा कि मुझे माफ कर दो अब नोएडा नहीं आउंगा. 

पुलिस ने एनकाउंटर के बाद आरोपी से ज्वेलरी से भरे बैग को भी बरामद किया है. घायल इनामी बदमाश को अस्पताल में भर्ती करवा कर पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा सेक्टर 58 थाने की पुलिस जब घायल बदमाश को उठाने पहुंची तो बदमाश हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा. बदमाश कहने लगा, 'माफ कर दीजिए अब नोएडा दोबारा नहीं आऊंगा.' 

दरअसल गुरुवार देर शाम थाना सेक्टर 58 पुलिस डी पार्क सेक्टर 62 के पास चेकिंग अभियान चला रही थी तभी एक स्कूटी पर संदिग्ध युवक पुलिस को आता हुआ दिखा. पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो पुलिस पर फायरिंग कर आरोपी भागने लगा.

जवाबी कार्रवाई करते हुए हुए पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. पूछताछ में बदमाश की पहचान फिरोज के रूप में हुई जिस पर 25000 का इनाम रखा गया था. उसके ऊपर सेक्टर 49 थाने में लूट का मामला दर्ज है जिसमें वह वांछित चल रहा था. 

Advertisement

पुलिस को बदमाश के पास से तमंचा, स्कूटी और एक बैग मिला है जिसमें आभूषण भरे हुए हैं. पुलिस ज्वेलरी के बारे में घायल बदमाश से पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है.

मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि चेकिंग के दौरान डी पार्क के पास बदमाश से मुठभेड़ हुई है जिसमें 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश फिरोज घायल हुआ है, वो लूटपाट के मामले में वांछित था.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement