Advertisement

UP: औरैया में पुलिस मुठभेड़ में पांच बदमाश अरेस्ट, एक के पैर में लगी गोली

7 अगस्त को एक दंपति के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि सुबह करीब चार बजे बिधूना कोतवाली के डहरिया रोड पर पुलिस ने चेकिंग लगा रखी थी. इसी दौरान दो बाइक पर कुछ लोग आते दिखाई दिए. पुलिस ने इन्हें रोकने का प्रयास किया पर बदमाशों ने फायरिंग कर भागने लगे.

मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में लगी गोली मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में लगी गोली
सूर्य प्रकाश शर्मा
  • औरैया ,
  • 14 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

उत्तर प्रदेश के औरैया में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने लूट के मामले में पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस घटना में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें, बेला थाना क्षेत्र में 7 अगस्त को कुछ बदमाशों ने एक दंपति के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था. जब से पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि सुबह करीब चार बजे बिधूना कोतवाली के डहरिया रोड पर पुलिस ने चेकिंग लगा रखी थी. इसी दौरान दो बाइक पर कुछ लोग आते दिखाई दिए. पुलिस ने इन्हें रोकने का प्रयास किया पर बदमाशों ने फायरिंग कर भागने लगे. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोल चलाई जिसमें आशीष नाम के बदमाश के पैर में गोली लगी. भाग रहे अन्य चार बदमाशों को घेराबंदी कर पुलिस ने दबोच लिया.

मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में लगी गोली

पकड़े गए बदमाशों ने कन्नौज, कानपुर देहात में कई घटनाओं को अंजाम दिया था. अशीष के अलावा पड़के गए बदमाशों की पहचान विराट सिंह निवासी नवादा, चंदन निवासी इदपामऊ, गोलू निवासी किशोरगंज और शिवा निवासी आदर्श नगर के तौर पर हुई है. 

पुलिस ने लूट के पांच आरोपियों को अरेस्ट किया

Advertisement

पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने बताया कि बेला रसूलाबाद मार्ग पर यह लूट की घटना हुई थी जिसका खुलासा करते हुए पांच अभियुक्त को पूर्व में जेल भेजा गया था. इसमें तीन अभियुक्त वंचित थे जिनकी लगातार तलाश की जा रही थी. सुबह चार बजे पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement