Advertisement

Noida: 17 लाख रुपये की फर्जी लूट का खुलासा, दो सगे भाई गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि रोहित के एक महीने पहले ही कारोबारी के पास काम करने आया था. उसने अपने भाई के साथ 17 लाख रुपये का कलेक्शन करने के बाद रुपयों को हड़पने की योजना बनाई थी. इसके लिए उसने अपने भाई राहुल भाटी को बुलाया और दोनों ने मिलकर व्यापारी और पुलिस को लूट की झूठी सूचना दी थी.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा ,
  • 17 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST

नोएडा के सेक्टर 126 थाना पुलिस ने 17 लाख रुपये की फर्जी लूट की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए आरोपियों में एक कलेक्शन एजेंट और उसका भाई है. पुलिस ने दोनों के कब्जे से लूटे गए 17 लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने बताया कि फर्जी लूट की साजिश रोहित नाम के युवक ने रची थी. वो एक कारोबारी के पास कलेक्शन एजेंट के तौर पर काम कर रहा था. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि रोहित के एक महीने पहले ही कारोबारी के पास काम करने आया था. उसने अपने भाई के साथ 17 लाख रुपये का कलेक्शन करने के बाद रुपयों को हड़पने की योजना बनाई थी. इसके लिए उसने अपने भाई राहुल भाटी को बुलाया और दोनों ने मिलकर व्यापारी और पुलिस को लूट की झूठी सूचना दे दी.

भाइयों ने लूटे कारोबारी के 17 लाख रुपये 

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि व्यापारी के पास बड़ा धनराशि देखकर उनके मन में लालच आ गया था. वो इस रकम से अपना खुद का बड़ा बिजनेस शुरू करने की योजना बना रहे थे. इसलिए उन्होंने लूट की झूठी कहानी बनाई.

पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार किया 

नोएडा सेक्टर 126 थाना पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने और कलेक्शन एजेंट रोहित से पूछताछ के बाद इस झूठी लूट की साजिश का पर्दाफाश किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement