Advertisement

अतीक के नाबालिग बेटे कहां हैं? शाइस्ता परवीन की अर्जी पर पुलिस आज दाखिल करेगी रिपोर्ट

अतीक अहमद के नाबालिग बेटे एहजम और आबान को पुलिस ने किस बाल संरक्षण गृह में रखा है, इस बात से आज पर्दा उठ सकता है. प्रयागराज पुलिस ने 4 मार्च को कोर्ट में कहा था कि अतीक के बेटों को बाल संरक्षण गृह में दाखिल करा दिया है. लेकिन शाइस्ता परवीन ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे बाल संरक्षण गृह में नहीं हैं.

अतीक के बेटों को लेकर आज पुलिस अपनी रिपोर्ट दाखिल करेगी अतीक के बेटों को लेकर आज पुलिस अपनी रिपोर्ट दाखिल करेगी
पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज,
  • 13 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में नामजद माफिया अतीक अहमद के नाबालिग बेटों के कथित तौर पर लापता होने पर बने सस्पेंस से आज पर्दा उठ सकता है. अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की अर्जी पर प्रयागराज पुलिस आज अपनी रिपोर्ट दाखिल करेगी. इस मामले में प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में शाम 4 बजे सुनवाई होगी.

सुनवाई के दौरान प्रयागराज पुलिस आज कोर्ट को यह बताएगी कि अतीक अहमद के नाबालिग बेटे एहजम और आबान को कहां रखा गया है. वह किस बाल संरक्षण गृह में हैं. प्रयागराज पुलिस ने 4 मार्च को सीजेएम कोर्ट में रिपोर्ट पेश कर कहा था कि अतीक अहमद के बेटे एहजम और आबान 2 मार्च को अपने घर के पास टहलते हुए मिले थे. नाबालिग होने की वजह से उन्हें बाल संरक्षण गृह में दाखिल करा दिया गया है. इस पर शाइस्ता परवीन ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर आरोप लगाया था कि उनके बेटे बाल संरक्षण गृह में नहीं हैं.

Advertisement

जब इस मामले में CJM कोर्ट ने रिपोर्ट मांगी तो पुलिस की तरफ से जवाब दाखिल किया गया कि बेटे बाल संरक्षण गृह में ही हैं. हालांकि रिपोर्ट में यह साफ नहीं किया गया था कि बेटे किस बाल संरक्षण गृह में हैं. इस पर सीजेएम कोर्ट ने पुलिस को स्पष्ट रिपोर्ट देने को कहा है. उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक अहमद के नाबालिग बेटों को घर से ही हिरासत में लिए जाने की चर्चा है.

अतीक के पांच बेटों में बड़ा बेटा उमर और दूसरे नंबर का बेटा अली अहमद जेल में बंद है. तीसरा बेटा असद उमेश पाल हत्याकांड में फरार है. वहीं चौथे और पांचवे बेटे एहजम अहमद और अबान अहमद का भी अता-पता नहीं है. अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन का दावा है कि दोनों नाबालिग बेटे गायब हैं.

Advertisement

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी. शाइस्ता ने अपने दोनों नाबालिक बेटे एहजम अहमद और अबान अहमद को पेश करने के लिए हाईकोर्ट में अर्जी डाली थी. शाइस्ता ने अपने दोनों नाबालिक बेटों को हाजिर करने की मांग की है. आरोप है कि उनके दोनों बेटों को पुलिस ने गायब कर दिया है. 

दरअसल, 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके 2 सुरक्षाकर्मियों संदीप निषाद और राघवेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, 2 बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम, गुलाम मोहम्मद और 9 अन्य साथियों पर केस दर्ज कराया था. मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है.

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement