Advertisement

शाहजहांपुर: 4 करोड़ की अफीम के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, कार से पंजाब बेचने जा रहे थे

शाहजहांपुर में पुलिस ने 4 करोड़ रुपये की अफीम की बड़ी खेप पकड़ी. साथ ही पुलिस ने बिहार और शाहजहांपुर के रहने वाले दो अफीम तस्कर सर्वेश और माखन पासवान को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि ये तस्कर अफीम को झारखंड से सस्ते दामों पर अफीम खरीद कर पंजाब, दिल्ली और हरियाणा में महंगे दामों पर बेचते थे.

4 करोड़ की अफीम के साथ दो तस्कर अरेस्ट 4 करोड़ की अफीम के साथ दो तस्कर अरेस्ट
विनय पांडेय
  • शाहजहांपुर,
  • 12 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पुलिस ने 4 करोड़ रुपये की अफीम की बड़ी खेप पकड़ी. इसके साथ ही पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय अफीम तस्करों को भी गिरफ्तार किया. बरामद की गई अफीम को कार के जरिए झारखंड से पंजाब ले जाया जा रहा था. पुलिस ने तस्करों के कब्जे से कार भी बरामद की है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए अफीम तस्करों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

Advertisement

पुलिस पकड़े गए अफीम तस्करों से पूछताछ करने में जुटी है. थाना जलाला बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अफीम की बड़ी खेप इलाके से गुजरने वाली है. जिसके बाद पुलिस ने रामगंगा नदी के कोला घाट पुल पर एक कर की घेराबंदी की. कार की तलाशी लेने पर सीट के अंदर बने एक खास चैंबर से पुलिस को 4 किलो फाइन क्वालिटी की अफीम बरामद हुई.

4 करोड़ की अफीम के साथ दो तस्कर अरेस्ट

बरामद की गई अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 4 करोड़ रुपये आंकी गई है. पुलिस ने बिहार और शाहजहांपुर के रहने वाले दो अफीम तस्कर सर्वेश और माखन पासवान को गिरफ्तार किया है.

झारखंड से खरीदकर सस्ते दामों पर अन्य राज्यों में बेचते थे

गिरफ्तार किए गए अफीम तस्कर झारखंड से सस्ते दामों पर अफीम खरीद कर पंजाब, दिल्ली और हरियाणा में महंगे दामों पर बेचते थे. पकड़े गए तस्कर इससे पहले मादक पदार्थ तस्करी के मामले में पंजाब जेल में बंद थे और हाल ही में छूट कर आए थे. पुलिस तस्करों से पूछताछ करने में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement