Advertisement

UP: सामूहिक खुदकुशी मामले में केस दर्ज, जांच के लिए आंध्र प्रदेश जाएगी पुलिस टीम

वाराणसी में आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले के रहने वाले एक ही परिवार के चार लोगों कोंडा बाबू (50), लावण्या (45), राजेश (25) और जयराज (23) ने धर्मशाला के कमरे में गुरूवार को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. अब इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस जांच के लिए आंध्र प्रदेश जाएगी.

सामूहिक खुदकुशी केस में पुलिस ने दर्ज किया केस सामूहिक खुदकुशी केस में पुलिस ने दर्ज किया केस
रोशन जायसवाल
  • वाराणसी,
  • 10 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

आंध्र प्रदेश के एक ही परिवार के चार सदस्यों के वाराणसी में सुसाइड कर लेने के बाद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. जिन लोगों के खिलाफ ये केस दर्ज किया गया है उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने और धमकाने का आरोप है.

वाराणसी के दशाश्वमेध थाने में ये एफआईआर दर्ज की गई है. जिन तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है उसमें दुर्गा दिव्यश्री ऑटो कंसलटेंसी के मालिक पेंटगद‌ल प्रसाद,  दुर्गा दिव्यश्री ऑटो कंसलटेंसी शॉप में काम करने वाली महिला रामिरेड्रिड वीर लक्ष्मी और मल्ली बाबू के नाम शामिल हैं.

Advertisement

इस केस की जांच के लिए वाराणसी पुलिस आंध्र प्रदेश के कोनासीमा और ईस्ट गोदावरी जिले के लिए निकल चुकी है जहां इस मामले से जुड़े हुए साक्ष्य जुटाए जाएंगे. बता दें कि दो दिनों पहले वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में काशी कैलाश भवन धर्मशाला में एक ही परिवार के चार लोगों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. अपने सुसाइड नोट में परिवार ने तीन लोगों पर आरोप लगाया था. 

एक ही परिवार के चार लोगों ने की खुदकुशी

वाराणसी में आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले के रहने वाले एक ही परिवार के चार लोग कोंडा बाबू (50), लावण्या (45), राजेश (25) और जयराज (23) ने धर्मशाला के कमरे में गुरूवार को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी.  इसमें कोंडा बाबू पति, लावण्या पत्नी और उनके दोनों बेटे राजेश और जयराज शामिल थे.

Advertisement

इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए वाराणसी के काशी जोन के डीसीपी आरएस गौतम ने बताया कि तीन लोगों के खिलाफ पैसों के लेनदेन के लिए परेशान करने और धमकी देने की वजह से आत्महत्या की बात सुसाइड नोट में लिखी गई थी.

इसी आधार पर केस दर्ज कर पुलिस टीम वाराणसी से आंध्र प्रदेश रवाना कर दी गई है. वहां मिले तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. DCP ने आगे बताया कि पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी की जाएगी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement