Advertisement

महाकुंभ में बिछड़े MP के बुजुर्ग को गाजीपुर पुलिस ने परिवार से मिलाया, भावुक हुआ माहौल!

गाजीपुर के सैदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक महीने से भटक रहे 65 वर्षीय विद्याराम शर्मा को उनके परिजनों से मिलवाकर मानवता की मिसाल पेश की. प्रयागराज महाकुंभ में पत्नी से बिछड़ने के बाद वे बिना दिशा-ज्ञान भटकते रहे. पुलिस ने परिवार से संपर्क कर 17 मार्च को उन्हें सकुशल परिजनों को सौंप दिया.

परिजनों ने गाजीपुर पुलिस की सराहना की. परिजनों ने गाजीपुर पुलिस की सराहना की.
विनय कुमार सिंह
  • गाजीपुर,
  • 17 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक भटकते बुजुर्ग को उनके परिवार से मिलवाकर मानवता की मिसाल पेश की है. यह बुजुर्ग लगभग 65 वर्षीय विद्याराम शर्मा हैं, जो मध्य प्रदेश के भिंड जिले के गोहद थाना क्षेत्र के बेलखारी गांव के निवासी हैं.

पुलिस के मुताबिक, 16 मार्च को वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर गश्त के दौरान एक बुजुर्ग दयनीय स्थिति में दिखे. पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि वे प्रयागराज महाकुंभ मेले में अपनी पत्नी के साथ स्नान करने आए थे. लेकिन भीड़ में बिछड़ गए. उनके पास न कोई मोबाइल फोन था, न ही पैसे, जिसके कारण वे दिशा-ज्ञान खोकर भटकते रहे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP: गाजीपुर जेल में बंद आरोपी ने फोन पर दी धमकी, जेलर और डिप्टी जेलर सस्पेंड

बिना भोजन-पानी भटकते रहे 

बुजुर्ग ने बताया कि वे बेगारी करके, पानी पीकर और बिना दिशा जाने लगातार भटकते रहे. कई जगहों से गुजरते हुए वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर पहुंचे, जहां गाजीपुर पुलिस ने उनकी मदद की. पुलिस ने बुजुर्ग से मिली जानकारी के आधार पर मध्य प्रदेश के संबंधित थाने से संपर्क किया और उनके परिवार को सूचना दी. परिवार को जब उनके मिलने की खबर मिली, तो वे तुरंत 17 मार्च को गाजीपुर पहुंचे.

परिजनों की आंखों में खुशी के आंसू

जैसे ही बुजुर्ग की पत्नी यशोदा, दामाद और अन्य परिजन सैदपुर थाने पहुंचे, तो माहौल भावुक हो गया. परिजनों ने बताया कि वे प्रयागराज, चित्रकूट, इटावा सहित कई स्थानों पर उनकी तलाश कर चुके थे. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. जब गाजीपुर पुलिस से फोन आया, तो उम्मीद जगी और वे तुरंत यहां पहुंचे.

Advertisement

इंस्पेक्टर से लिपटकर रो पड़े बुजुर्ग

जब बुजुर्ग को उनके परिजनों से मिलवाया गया, तो वे भावुक हो गए. उन्होंने इंस्पेक्टर से लिपटकर रोते हुए आभार व्यक्त किया और कहा कि अगर पुलिस मदद न करती, तो शायद वे कभी घर वापस न जा पाते.

सीओ सैदपुर का बयान

सीओ अनिल कुमार ने बताया कि बुजुर्ग एक महीने से भटक रहे थे. गाजीपुर पुलिस ने 16 मार्च को उन्हें ढूंढकर सुरक्षित रखा और 17 मार्च को सकुशल परिजनों को सौंप दिया. इस नेक कार्य के लिए स्थानीय लोगों और परिजनों ने गाजीपुर पुलिस की सराहना की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement