Advertisement

गाजियाबाद में 2 करोड़ की डकैती का पुलिस ने किया खुलासा, घरेलू नौकर निकला साजिशकर्ता

गाजियाबाद के वीवीआईपी इलाके में बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर 2 करोड़ की डकैती का खुलासा हुआ है. घटना का मास्टरमाइंड घरेलू नौकर चंदन निकला, जिसने अपने साले और दो साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद,
  • 10 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST

गाजियाबाद में वीवीआईपी इलाके में बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर की गई 2 करोड़ की डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने घरेलू नौकर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है. घटना का मुख्य साजिशकर्ता घरेलू नौकर चंदन था, जो पिछले दो साल से पीड़ित कारोबारी आरडी गुप्ता के घर काम कर रहा था.

Advertisement

दरअसल, घटना मंगलवार को हुई. पीड़ित कारोबारी का परिवार गोवा घूमने गया था. चंदन ने अपने साले और दो अन्य साथियों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया. चंदन ने बाहर से कोई हथियार नहीं लाया, बल्कि घर के किचन में रखे चाकू का इस्तेमाल किया. उसने बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर अन्य आरोपियों को घर के अंदर बुलाया और कैश व गहने लूट लिए. चंदन ने बाहर खड़े गार्ड को बातों में उलझाए रखा और अपने साथियों को फोन पर गाइड करता रहा.

ये भी पढ़ें- UP: ढाबे में थूककर रोटी बना रहा था युवक, Video वायरल होते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार

चंदन ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसकी बहन की शादी थी, जिसके लिए उसे पैसों की जरूरत थी. उसे यह भी पता था कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे, जिससे उसे वारदात को अंजाम देने में आसानी हुई. पुलिस ने चंदन, उसके साले ओमप्रकाश और साथी सुनील को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से चोरी किए गए कैश और गहने बरामद किए गए हैं. 

Advertisement

वीवीआईपी इलाके में डकैती से मचा हड़कंप

वहीं, चंदन का एक अन्य साथी फरार है, जिसकी तलाश जारी है. घटना जिस इलाके में हुई वह बेहद संवेदनशील माना जाता है. यहां सांसद, डीएम, पुलिस कमिश्नर समेत अन्य अधिकारियों के निवास और दफ्तर हैं. घटना के बाद लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और जिले की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए.

मामले में DCP ने कही ये बात

डीसीपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया. आरोपी चंदन के मुताबिक उसकी बहन की शादी थी, जिसके लिए उसे पैसों की जरूरत थी. इसलिए उसने यह अपराध किया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फरार आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें सक्रिय हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement