Advertisement

जाम में फंसे तो बीजेपी विधायक को आ गया गुस्सा, गाड़ी से उतरकर डिवाइडर पर जा बैठे, फिर...

लखीमपुर खीरी के बस स्टैंड में अवैध अतिक्रण को देख विधायक योगेश वर्मा इतना नाराज हो गए कि वह देर रात 11 बजे सड़क पर बने डिवाइडर पर बैठ गए. उन्होंने अधिकारियों को फोन करके कब्जा हटाने को कहा. मौके पर पहुंचे सीओ सिटी संदीप सिंह और नगर पालिका के कर्मचारियों ने तुरंत एक्शन लिया और कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी.

डिवाइडर पर बैठ गए विधायक योगेश वर्मा. डिवाइडर पर बैठ गए विधायक योगेश वर्मा.
अभिषेक वर्मा
  • लखीमपुर खीरी,
  • 01 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में अवैध अतिक्रण के खिलाफ बीजेपी विधायक योगेश वर्मा का पारा इतना चढ़ा कि वे देर रात 11 बजे सड़क पर बने डिवाइडर पर बैठ गए. फिर अधिकारियों को फोन करके बोले कि कब्जा अभी हटाओ. मामला लखीमपुर खीरी बस स्टैंड का है. बताया जा रहा है कि लखीमपुर सदर सीट से विधायक योगेश वर्मा एक शादी समारोह से लौट रहे थे. तभी बीच रास्ते में आधे घंटे तक जाम में फंस गए.

Advertisement

नाराज विधायक अपनी एसयूवी गाड़ी से उतरकर पहले रोडवेज बस स्टैंड पर बनी पुलिस चौकी पर गए. वहां मौजूद सिपाहियों से विधायक ने कहा कि जाम खुलवाओ और अतिक्रमण हटवाओ. तो वहां मौजूद सिपाहियों ने उनसे कहा कि आप आगे बढ़िए. सिपाहियों की ये बात सुनकर विधायक को और ज्यादा गुस्सा आ गया.

फिर वह बस स्टैंड के सामने सड़क पर बने डिवाइडर पर बैठ गए और वहीं से अधिकारियों को फोन कर दिया. मौके पर पहुंचे सीओ सिटी संदीप सिंह और नगर पालिका के कर्मचारियों ने तुरंत एक्शन लिया और कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी.

विधायक योगेश वर्मा ने बताया कि जब मैं एक समारोह से अपनी गाड़ी से निकला तो यहां पर भयंकर जाम लगा हुआ था. मैं विधायक होने के नाते नहीं, बल्कि एक आम नागरिक होने के नाते कह रहा हूं कि इससे लोगों को परेशानी होती है. मैंने शहर में अन्य जगह भी कब्जे हटाने के निर्देश दे रखे हैं.

Advertisement

बता दें, ये कोई पहला मौका नहीं है कि सदर विधायक अवैध अतिक्रमण को रात में ही हटवाया हो. इससे पहले शहर के संकटा देवी मंदिर के पास से भी उन्होंने कब्जा हटवाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement