Advertisement

मथुरा में बंगाल से आए श्रद्धालुओं से मारपीट करने वाले SI पर गिरी गाज, एसपी ने किया सस्पेंड

यूपी के मथुरा में पश्चिम बंगाल से आए श्रद्धालुओं और महिलाओं के साथ बदसलूकी करने के मामले में आरोपी सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है. राजेश कुमार पांडे अपने परिवार के सदस्यों के साथ पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले से 'दर्शन' के लिए आए थे. पांडे अपनी कार को गोवर्धन क्षेत्र में ले जाना चाहते थे जिसको लेकर पुलिसकर्मी से उनका विवाद हो गया था.

मथुरा में बदसलूकी करने वाला पुलिसकर्मी सस्पेंड मथुरा में बदसलूकी करने वाला पुलिसकर्मी सस्पेंड
aajtak.in
  • मथुरा,
  • 27 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:11 AM IST

यूपी के मथुरा में पश्चिम बंगाल से आए श्रद्धालुओं पर हमला और उनके साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में एक सब इंस्पेक्टर को निलंबित किया गया है. अधिकारी ने बताया कि मथुरा के कृष्ण मंदिर में दर्शन करने आए पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति और उसके परिवार पर हमला करने के आरोप में सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिगुण बिसेन ने कहा कि कथित घटना रविवार शाम को हुई, उन्होंने कहा कि राजेश कुमार पांडे अपने परिवार के सदस्यों के साथ पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले से 'दर्शन' के लिए आए थे.

Advertisement

बिसेन ने कहा कि पांडे अपनी कार को गोवर्धन में प्रतिबंधित क्षेत्र से ले जाना चाहते थे, जबकि चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने एनजीटी के निर्देशों का हवाला देते हुए उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. एसपी ने बताया कि इसके बाद दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई.

इस बीच, जब स्थानीय यूट्यूबर दीपक शर्मा और गौरव कौशिक ने घटना का वीडियो बनाना शुरू किया, तो सब इंस्पेक्टर ने दीपक को धक्का देकर ऐसा करने से रोका और गौरव को हिरासत में ले लिया.

दीपक के पिता ओमप्रकाश शर्मा ने इस मामले की शिकायत एसपी (ग्रामीण) से की और आरोप लगाया कि उनके मोबाइल फोन छीन लिए गए और सीसीटीवी से मारपीट की फुटेज भी गायब कर दी गई.

पांडे ने आरोप लगाया कि सब-इंस्पेक्टर ने उनके और उनके परिवार के साथ दुर्व्यवहार भी किया. जब उनकी बेटियों प्राची और अर्चना ने इंस्पेक्टर को पकड़ लिया, तो उन दोनों को भी पीटा गया, उन्होंने आगे आरोप लगाया, उनका बेटा, जो अपनी बहनों को बचाने आया था, उसे भी पीटा गया.

Advertisement

बिसेन ने बताया कि एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने पूरे घटनाक्रम के लिए सब इंस्पेक्टर राजकुमार के व्यवहार को मूल कारण माना और देर रात निलंबित कर दिया. डीएसपी आलोक सिंह को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement