Advertisement

मेरठ: वारंटी आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम हमला, घेराबंदी कर किया गिरफ्तार

एसपी राकेश कुमार ने बताया कि बहसूमा गांव में आकाश भाटी नाम का व्यक्ति है. उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद 22 सितंबर को स्थानीय पुलिस उसे गिरफ्तार करने गई थी. इस दौरान आरोपी ने पुलिस के साथ मारपीट की. फिलहाल, पुलिस ने आकाश भाटी को मौके से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
उस्मान चौधरी
  • मेरठ,
  • 24 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक वारंटी आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर आरोपी ने हमला कर दिया. आरोप है कि पुलिस के साथ मारपीट की गई और एक पुलिसकर्मी की वर्दी भी फाड़ दी गई. बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ पुलिस पर हमला करने और सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है. वहीं, आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में आठ मामले दर्ज हैं.

Advertisement

दरअसल, मामला मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव झुनझुनी का है. यहां का रहने वाला आकाश भाटी के खिलाफ 2019 में एससी-एसटी और मारपीट के दो मामले दर्ज हुए थे. कोर्ट ने आकाश भाटी का गैर जमानती वारंट जारी किया था. रविवार रात 8 बजे थाने के दरोगा कपिल देव और दो अंडर ट्रेनी दरोगा सनी कुमार, संदीप सिंह, एक हेड कांस्टेबल संजय सिंह और एक कांस्टेबल सरकारी गाड़ी में सवार होकर आकाश भाटी को गिरफ्तार करने के लिए निकले थे.

ये भी पढ़ें- मेरठ: मनी लॉन्ड्रिंग का खौफ दिखाकर रिटायर्ड बैंक कर्मचारी को किया डिजिटल अरेस्ट, ठगे एक करोड़ 73 लाख

पुलिस के साथ हाथापाई की और वर्दी भी फाड़ दी

रविवार रात जब पुलिस वहां पहुंची तो एक अंडर ट्रेनिंग सब इंस्पेक्टर ने आकाश भाटी को पकड़ लिया. इसके बाद आरोपी ने उसके साथ हाथापाई की और उसकी वर्दी भी फाड़ दी. इस दौरान किसी तरह अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे बचाया, लेकिन इसके बाद उसने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ भी हाथापाई की. इसके बाद पुलिस ने घेरकर आकाश भाटी को पकड़ लिया और थाने ले आई.

Advertisement

4 दिन पहले भी आरोपी ने गांव के ही व्यक्ति को जान से मारने की दी थी धमकी

आरोपी के खिलाफ पुलिस पर हमला करने और सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज किया गया है. फिर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. आरोप है कि 4 दिन पहले भी आकाश ने गांव के ही एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दी थी. इस मामले में भी उसके खिलाफ केस दर्ज है. पुलिस उस मामले में भी आकाश भाटी की तलाश कर रही थी. 

मामले में SP ने कही ये बात

मेरठ के ग्रामीण एसपी राकेश कुमार ने बताया कि बहसूमा गांव में आकाश भाटी नाम का व्यक्ति है. उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद 22 सितंबर को स्थानीय पुलिस उसे गिरफ्तार करने गई थी. इस दौरान आरोपी ने पुलिस के साथ मारपीट की. इस घटना में एक पुलिसकर्मी को मामूली चोटें आई हैं, जिनका उपचार किया गया है. वहीं, पुलिस ने आकाश भाटी को मौके से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. साथ ही पुलिस के साथ मारपीट करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement