Advertisement

'किसी को मत बताना रेप हुआ है, नहीं तो बदनामी होगी और शादी...', गैंगरेप पीड़िता से बोली पुलिस

पुलिस के दामन पर दाग लगाने वाली ये खबर कानपुर के सचेंडी इलाके की है. यहां एक व्यक्ति की 15 साल की बेटी अपने दो भाइयों के साथ गुरुवार को मेला देखने गई थी. रात में मेला खत्म होने के बाद वो अपने भाई के साथ घर लौट रही थी. 

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 29 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर काफी सख्त रहते हैं. अक्सर वो मंच पर ये कहते हुए सुनाई देते हैं, 'अगर लड़कियों या महिलाओं से कोई छेड़छाड़ करेगा तो अगले चौराहे पर यमराज उसका इंतजार कर रहे होंगे. मगर, कानपुर में पुलिस ने गैंगरेप की शिकार एक नाबालिक को न्याय दिलाने के बजाय शर्मनाक हरकत की.

Advertisement

पुलिस के दामन पर दाग लगाने वाली ये खबर कानपुर के सचेंडी इलाके की है. यहां एक व्यक्ति की 15 साल की बेटी अपने दो भाइयों के साथ गुरुवार को मेला देखने गई थी. रात में मेला खत्म होने के बाद वो घर लौट रही थी. 

नाबालिग का आरोप है कि पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक उसके पास आए और छेड़छाड़ करने लगे. इसके बाद एक प्लाट में ले गए और गैंगरेप किया. इसके बाद फरार हो गए. तभी इलाके के एक अंकल दिखे. इसी बीच मां भी ढूंढते हुए वहां आ गई. 

'अभी छेड़खानी की रिपोर्ट लिखाओ'

लड़की और उसकी मां का आरोप है कि रात में हम लोग एफआईआर दर्ज कराने पुलिस चौकी पहुंचे. वहां दरोगा जी ने कहा, 'अभी छेड़खानी की रिपोर्ट लिखाओ. किसी को नहीं ये नहीं बताना कि बलात्कार हुआ है. नहीं तो तुम्हारी बदनामी होगी फिर तुमसे कोई शादी नहीं करेगा. ये लोग तो 3 महीने बाद छूट जाएंगे'. 

Advertisement

'तुम रेप की बात किसी को न बताना'

पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने बलात्कार मामले में एफआईआर न लिखकर उन्होंने छेड़खानी की रिपोर्ट लिख दी. शुक्रवार सुबह भी पुलिस के पास मां-बेटी पहुंचीं और कहा कि गैंगरेप की एफआईआर लिखी जाए. आरोप है कि इस पर पुलिस ने कहा कि हमने दोनों लड़कों को पकड़ लिया है. तुम रेप की बात किसी को न बताना. मेडिकल हो जाने दो. अभी छेड़खानी की रिपोर्ट लिखी है. मेडिकल के बाद धारा बढ़ा देंगे.
 
इसके बाद पीड़िता पुलिस के साथ मेडिकल कराने पहुंची. इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि रात में लड़की के पिता ने पहले छेड़खानी की रिपोर्ट लिखाई थी. अब रेप के आरोप लगा रहे हैं. मेडिकल की रिपोर्ट आने दीजिए, उसके बाद धारा बढ़ा दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement