Advertisement

जेल में अतीक के भाई अशरफ की मदद करने वाला पुलिसकर्मी गिरफ्तार, होंगे कई नए खुलासे

बरेली जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद के भाई अशरफ की मदद करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है. उमेश पाल हत्याकांड में अशरफ की अहम भूमिका मानी जा रही है और हत्या से कुछ दिनों पहले ही जेल में अशरफ ने कई गुर्गों से मुलाकात भी की थी.

अशरफ की मदद करने वाला पुलिसकर्मी गिरफ्तार अशरफ की मदद करने वाला पुलिसकर्मी गिरफ्तार
संतोष शर्मा
  • प्रयागराज,
  • 13 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस ने बरेली जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद के भाई अशरफ की मदद करने के आरोप में एक और पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है.

पीलीभीत जेल में तैनात बंदी रक्षक मनोज गौड़ को पकड़ा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक बरेली जेल में तैनाती के दौरान मनोज अशरफ के लिए काम करता था और लोगों को उससे मिलवाने में मदद करता था.

Advertisement

बरेली पुलिस ने मनोज गौड़ को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था और पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 

उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने से पहले बरेली जेल में अशरफ के गुर्गों ने 11 फरवरी को उससे मुलाकात की थी. इसके बाद 24 फरवरी को दिनदहाड़े उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी.

इतना ही नहीं अतीक के बेटे असद और उसके दोस्त अजहर की आईडी पर अशरफ के गुर्गों की ये खास मुलाकात हुई थी. नियम के मुताबिक एक पहचान पत्र पर 3 लोग ही मुलाकात कर सकते थे लेकिन बंदी रक्षक शिव हरी अवस्थी की मदद से अशरफ से एक आईडी पर कई लोग मुलाकात करने आते थे.

11 फरवरी को जेल में 9 लोगों से मुलाकात

इस बात की पुष्टि बरेली जेल के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद हुई है. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक 11 फरवरी को असद समेत 9 लोगों ने अशरफ से मुलाकात की थी. 11 फरवरी को मुलाकात करने वाले लोगों में बरेली के भी कई लोग शामिल थे.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक अतीक के बेटे असद के साथ मुलाकात करने वालों में मोहम्मद गुलाम, अजहर के साथ सद्दाम और लल्ला गद्दी भी शामिल था. बरेली जेल के एंट्री रजिस्टर और सीसीटीवी फुटेज से बाकी मुलाकातियों की शिनाख्त की जा रही है.

बली पंडित भी हिरासत में

बता दें कि उमेश पाल हत्यकांड में क्राइम ब्रांच की टीम ने सोमवार को बली पंडित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. उमेश पाल की हत्या से पहले बली पंडित का एक वीडियो माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के साथ वायरल हुआ था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement