Advertisement

UP में पुलिसवालों ने ही लूट ली 50 किलो चांदी, देर रात SP ने थाने में मारा छापा, दो गिरफ्तार

आगरा के सर्राफा कारोबारी मनीष सोनी मंगलवार की रात को फतेहपुर से आगरा 50 किलो चांदी ले जा रहे थे, तभी भोगनीपुर कोतवाल अजय पाल सिंह ने दरोगा चिंतन कौशिक और हेड कांस्टेबल रामशंकर को उनके पीछे लगा दिया. पुलिसकर्मियों ने मनीष सोनी से चांदी लूट लिया. इसके बाद एसपी ने छापेमारी करके चांदी को बरामद कर लिया.

चांदी को बरामद किया गया चांदी को बरामद किया गया
सूरज सिंह
  • कानपुर देहात,
  • 09 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST

उत्तर प्रदेश की पुलिस अब लुटेरी भी हो गई है. यकीन न हो तो कानपुर देहात पुलिस के कारनामें ही पढ़ लीजिए. यहां के एक थाने में तैनात एसएचओ और दरोगा ने सर्राफा कारोबारी से चांदी ही लूट ली. गुरुवार रात को औरैया की एसओजी और पुलिस टीम के साथ एसपी ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पुलिसकर्मियों को थाने से गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

गिरफ्तारी के दौरान एसएचओ और एसआई के सरकारी आवास से लूट का माल भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर औरैया ले गई है. वहीं एक हेड कांस्टेबल मौके से फरार हो गया है. घटना की जानकारी होने पर एसपी कानपुर देहात भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने औरैया पुलिस को कार्यवाही में सहायता की.

क्या है पूरा मामला

मामला मंगलवार की रात का है. आगरा के सर्राफा कारोबारी मनीष सोनी मंगलवार की रात को फतेहपुर से आगरा 50 किलो चांदी ले जा रहे थे, तभी भोगनीपुर कोतवाल अजय पाल सिंह ने दरोगा चिंतन कौशिक और हेड कांस्टेबल रामशंकर को उनके पीछे लगा दिया. उन्होंने औरैया बॉर्डर पर सर्राफा कारोबारी मनीष सोनी को रोक लिया.

पुलिसकर्मी 50 किलो चांदी को लूट कर मौके से फरार हो गए. सर्राफा कारोबारी ने अपने साथ लूट की जानकारी अगले दिन औरैया एसपी को दी, जिस पर औरैया एसपी ने टीम गठित कर मामले का खुलासा करने के लिए मिले इनपुट के आधार पर कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर अजयपाल सिंह के सरकारी आवास पर छापा मारा.

Advertisement

देर रात SOG और पुलिस टीम के साथ एसपी चारू निगम ने छापेमारी की तो मौके से 50 किलो चांदी बरामद हुई. एसपी औरैया और पुलिस टीम ने लूट में शामिल दरोगा चिंतन कौशिक को भी गिरफ्तार कर लिया. मौके से एक हेड कांस्टेबल रामशंकर फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

छापेमारी की जानकारी होने पर एसपी कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ती भी बाईक से मौके पर पहुंचे और उन्होंने कार्यवाही में औरैया पुलिस का साथ दिया. लूट के आरोपी पुलिस वालो के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जा रही है. एडीजी जोन आलोक सिंह ने तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement