Advertisement

पहले 200 रुपये मांगे, फिर मारपीट कर छीन लिए 15 हजार... ट्रक ड्राइवर की शिकायत पर गाजीपुर SP ने चार पुलिसवालों को किया सस्पेंड

गाजीपुर में ट्रक चालक से अवैध वसूली, मारपीट के आरोप में चार पुलिसवालों पर एक्शन लिया गया है. जिले के एसपी ने आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

गाजीपुर: ट्रक ड्राइवर की शिकायत पर एक्शन गाजीपुर: ट्रक ड्राइवर की शिकायत पर एक्शन
विनय कुमार सिंह
  • गाजीपुर ,
  • 20 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

यूपी के गाजीपुर में ट्रक चालक से अवैध वसूली, मारपीट के आरोप में पुलिसवालों पर एक्शन लिया गया है. जिले के एसपी ने चार आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. इस घटना से महकमे में हड़कंप मच गया. फिलहाल, ये मामला पुलिस विभाग के साथ-साथ स्थानीय लोगों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisement

दरअसल, बीते दिन गाजीपुर में एसपी ओमवीर सिंह ने 4 आरक्षियों को अवैध वसूली और दुर्व्यवहार के आरोप में निलंबित कर दिया. एसपी ने निलंबन की पुष्टि करते हुए बताया कि रात में ट्रक ड्राइवर द्वारा लिखित शिकायत दी गई थी कि गंगा पर स्थित रजागंज पुल पर कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा उसके साथ अभद्रता की गई और उससे कुछ धनराशि भी जबरन ले ली गई. 

शुरुआत में इस शिकायत की जांच सीओ स्तर से कराई गई तो मामला सही पाया गया. ऐसे में चारों आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया. इनमें से तीन गाजीपुर के संवेदनशील सुहवल थाने में तैनात हैं, जबकि एक कोतवाली के रजागंज चौकी पर तैनात है. 

एसपी ने लिया एक्शन

इनमें आरक्षी नागरिक पुलिस शम्भू प्रजापति, आरक्षी नागरिक पुलिस अजीत यादव, आरक्षी नागरिक पुलिस नवीन पांडेय, आरक्षी नागरिक पुलिस थाना सुहवल और मुख्य आरक्षी थाना कोतवाली योगेंद्र यदुवंशी शामिल है. इन चारों को एसपी ओमवीर सिंह ने तत्काल प्रभाव से 19 फरवरी को निलंबित कर दिया. साथ ही एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी को विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं.  

Advertisement

पीड़ित ट्रक ड्राइवर वीरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया- मैं बीते शनिवार 17 तारीख को खाली गाड़ी लेकर पुल पर पहुंचा तो पुलिसवालों के मांगने पर उनको 200 रुपया दे दिया. लेकिन जब पुल पारकर दूसरी तरफ पहुंचा तो वहां भी सुहवल थाने के पुलिसवाले पैसे मांगने लगे. इसपर मैंने कहा कि उस साइड से पैसे देकर आया हूं. ये सुनते ही पुलिसवाले गाली देने लगे. फिर साइड में ले जाकर पीटने लगे. इसी दौरान मेरे 15 हजार रुपये भी छीन लिए. 

विरोध में ड्राइवर ने रास्ता कर दिया जाम 

इस घटना के विरोध में ट्रक ड्राइवर ने अपनी गाड़ी सड़क के बीच में खड़ी कर दी और रास्ता जाम कर दिया. सूचना पर मोबाइल पुलिसवाले आए तो ड्राइवर ने आपबीती बताते हुए न्याय की गुहार लगाई. बकौल ड्राइवर- वो लोग मुझसे माफी मांगते हुए गाड़ी को सड़क से हटाने की बात कहने लगे. लेकिन मैंने इसकी शिकायत एसपी से कर दी. जिसपर एसपी ने सीओ से जांच कराकर चारों आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. प्रथम दृष्टया पुलिसवालों की गलती मानी गई है. उन लोगों ने गलत कार्य किया, अनुशासनहीनता दिखाई और पुलिस की छवि खराब की.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement