Advertisement

महिला जज के इच्छामृत्यु मांगने के मामले में सियासत तेज, कांग्रेस ने कहा- न्याय देने वाले को न्याय नहीं...

बांदा में महिला सिविल जज के इच्छामृत्यु मांगने के मामले में सियासत तेज हो गई है. शनिवार को कांग्रेसियों ने राज्यपाल से महिला जज को न्याय देने की मांग की है. जिलाध्यक्ष सीमा खान कहा कि सरकार नारा देती है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ. अब बेटी पढ़ लिखकर जज बन गई. मगर, खुद के उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई और न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रही है. 

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने डीएम को सौंपा ज्ञापन. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने डीएम को सौंपा ज्ञापन.
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 16 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST

यूपी के बांदा में महिला सिविल जज के इच्छामृत्यु मांगने के मामले में सियासत तेज हो गई है. शनिवार को कांग्रेस पदाधिकारियों ने राज्यपाल को संबोधित पत्र डीएम को सौंपा. कहा कि जब न्याय देने वाली एक महिला जज को न्याय नहीं मिला, उसका उत्पीड़न किया गया, तो आम बहन बेटियां कैसे सुरक्षित रहेंगी. 

कांग्रेसियों ने राज्यपाल से महिला जज को न्याय देने की मांग की है. जिलाध्यक्ष सीमा खान कहा कि सरकार नारा देती है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ. अब बेटी पढ़ लिखकर जज बन गई. मगर, खुद के उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई और न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रही है. 

Advertisement

दरअसल, बांदा की एक महिला जज ने बाराबंकी में तैनाती के दौरान एक जिला जज पर रात में बुलाने के आरोप के साथ ही प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट के CJI को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की मांग की है. उनका पत्र सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

'देश में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग कोई सुरक्षित नहीं'

वायरल पत्र में लिखा है कि इस मामले में विभाग द्वारा कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने ऐसा कदम उठाया है. इसमें अब सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस पार्टी की जिलाध्यक्ष सीमा खान ने बताया कि हमने डीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है. देश में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग कोई सुरक्षित नहीं है.

'जब एक जज के साथ ऐसा बर्ताव हो रहा है तो...'

उन्होंने सरकार से मांग की है कि बच्चों और महिलाओं को सुरक्षा दी जाए. एक सिविल जज को न्याय नहीं मिला, इससे हम सभी दुखी हैं. जो न्याय देता है, वही इच्छामृत्यु की मांग करता है. जब एक जज के साथ ऐसा बर्ताव हो रहा है तो आम लोगों के साथ क्या होता होगा. हमारी मांग है कि महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाई जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement