Advertisement

जरायम की दुनिया हो या सियासत, अंसारी ब्रदर्स का रहा दबदबा... सजा के बाद एक पीढ़ी की राजनीति खत्म... मुख्तार पर अभी 23 केस विचाराधीन

UP News: जरायम की दुनिया हो या सियासत, यूपी में मुख्तार अंसारी के परिवार का दबदबा रहा है. अब गैंगस्टर एक्ट के तहत एमपी एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी और सांसद अफजाल अंसारी को सजा सुनाई है. इस सजा के ऐलान के साथ माना जा रहा है कि इनकी राजनीति पर विराम लग गया है.

मुख्तार अंसारी, अफजाल अंसारी. (File Photo) मुख्तार अंसारी, अफजाल अंसारी. (File Photo)
संतोष शर्मा
  • गाजीपुर,
  • 30 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

उत्तर प्रदेश में गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने शनिवार को मुख्तार अंसारी के सांसद भाई अफजाल अंसारी को बैंक से राज्य के मामले में 4 साल की सजा सुनाई है. इसी के साथ यूपी की सियासत की धुरी रहे अंसारी ब्रदर्स की एक पीढ़ी सियासत से बाहर हो गई. हालांकि नई पीढ़ी में मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी और भतीजा मन्नू अंसारी विधायक हैं, लेकिन सिर्फ मन्नू अंसारी ही जेल से बाहर है. अब्बास अंसारी कासगंज जेल में बंद है. वही मुख्तार अंसारी को 4 मामलों में सजा हो चुकी है, वहीं 23 मामले विचाराधीन हैं.

Advertisement

गाजीपुर की कोर्ट में मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा के साथ ही पांच लाख रुपये का जुर्माना और सांसद अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा और 1 लाख रुपये के जुर्माने का ऐलान किया गया. सजा का ऐलान होते ही अफजाल अंसारी को गाजीपुर जेल भेज दिया गया. इसी के साथ अफजाल की सांसदी चली गई. अफजाल अंसारी की सांसदी जाते ही गाजीपुर, मऊ, वाराणसी समेत समूचे पूर्वांचल की राजनीति में दखल रखने वाले मुख्तार अंसारी के परिवार की एक पीढ़ी की सियासत पर विराम लग गया.

पूरे परिवार पर दर्ज हैं 97 मुकदमें

उत्तर प्रदेश की सियासत हो या फिर जरायम की दुनिया, मुख्तार अंसारी और उसके परिवार का सिक्का हमेशा चलता रहा है. मुख्तार अंसारी के पूरे परिवार पर अब तक 97 मुकदमे दर्ज हैं. अकेले मुख्तार अंसारी पर हत्या के 8 मुकदमे समेत 61 मामले दर्ज हैं. मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी पर 7 मुकदमे हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः गैंगस्टर केस में मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी को चार साल की सजा, सांसदी जाना तय

वहीं भाई सिगबतुल्लाह अंसारी पर 3 मुकदमे दर्ज हैं. मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी पर 11 केस हैं. इसके अलावा बेटे अब्बास अंसारी पर 8 मुकदमे दर्ज हैं. छोटे बेटे उमर अंसारी पर 6 केस हैं. मुख्तार अंसारी की बहू और अब्बास अंसारी की पत्नी निखत पर एक केस दर्ज है.

मुख्तार अंसारी पर दर्ज 61 मुकदमों में अभी 23 मुकदमे विचाराधीन हैं, जिनमें से 9 मामलों में मुख्तार अंसारी पर आरोप तय हो चुके हैं. बहस गवाही के बाद फैसला आना बाकी है.

चार मामलों में मुख्तार अंसारी को सुनाई जा चुकी है सजा

मुख्तार अंसारी को 22 सितंबर 2022 से 29 अप्रैल 2023 के बीच 4 मामलों में सजा हो चुकी है. सबसे पहले सजा का ऐलान 22 सितंबर 2022 को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने किया था. इसमें मुख्तार अंसारी को लखनऊ में तैनात रहे जेलर के साथ जेल में मारपीट करने और धमकाने के मामले में 7 साल की सजा हुई थी. इसके अगले ही दिन 23 सितंबर को हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच में जस्टिस डीके सिंह की बेंच ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में मुख्तार अंसारी को 5 साल की सजा सुनाई थी.

Advertisement

पहले भी गैंगस्टर एक्ट के तहत सुनाई जा चुकी है सजा

इसके अलावा गाजीपुर में एडिशनल एसपी रहे उदय शंकर जायसवाल को जान से मारने की नीयत से हमला किया गया था. इस मामले में 15 दिसंबर 2022 को गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मुख्तार अंसारी और उसके साथी भीम सिंह को 10 साल की सजा सुनाई थी. अब चौथा मामला गैंगस्टर एक्ट का ही था, जिसमें मुख्तार अंसारी और उसके भाई अफजाल अंसारी को कोर्ट ने 10 साल और 4 साल की सजा सुनाई है. 

एडीजी प्रॉसीक्यूशन बोले- 12 साल बाद तय हो सके हैं आरोप

एडीजी प्रॉसीक्यूशन आशुतोष पांडे का कहना है कि बड़े माफिया अदालती सिस्टम को भी हाईजैक कर लेते हैं, जिसकी वजह से उन पर वर्षों तक आरोप तय नहीं हो पाते. मुख्तार अंसारी पर बीते 4 साल में जिन 9 मुकदमों में आरोप तय हुए हैं, वह 12 साल बाद हो पाया है. अभियोजन विभाग अभियान चलाकर मुख्तार अंसारी समेत अन्य  माफियाओं के खिलाफ आरोप तय करवा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement