Advertisement

पॉश इलाकों में रेकी, प्रोग्रामिंग की मदद और... लग्जरी गाड़ियां चोरी करने वाले गद्दू गैंग का पर्दाफाश

नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो पॉश इलाकों में रेकी कर लग्जरी गाड़ियों की चोरी करता था. यह गैंग डिमांड के हिसाब से लग्जरी गाड़ियों की चोरी करता था. फिर पंजाब, जयपुर और हैदराबाद जैसे दूसरे राज्यों में बेच देता था. इनके कब्जे से पुलिस ने करीब एक दर्जन लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 16 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के जोन-1 में पुलिस ने सयुंक्त कार्रवाई कर अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़ किया है. यह गैंग गद्दू गैंग के नाम से जाना जाता था. पुलिस ने गद्दू गैंग के सरगना सहित 8 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 10 लग्जरी कारें और चोरी में इस्तेमाल की गई डिवाइस बरामद की है.

Advertisement

दरअसल, नोएडा के जोन-2 क्षेत्र के थाना सेक्टर 20, थाना फेस-1 और थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लग्जरी गाड़ियां चोरी होने की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई थी. पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इसके बाद पुलिस जांच में जुटी. इस दौरान गद्दू गैंग के बारे में पता चला. फिर थाना सेक्टर 20 और थाना फेस-1 पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में गैंग के 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. 

दिल्ली-एनसीआर के पॉश इलाकों में करते थे रेकी

पुलिस के मुताबिक, इस अंतरराज्यीय कार चोर का मास्टरमाइंड साकिब उर्फ गद्दू है. गैंग के लोग पहले दिल्ली-एनसीआर के पॉश इलाकों में रेकी करते थे. फिर जिन गाड़ियों की डिमांड होती थी, उन्हें मौका देखते ही चोरी कर लेते थे. इसके लिए फरमान और राशिद गाड़ी के ड्राइवर साइड का ग्लास ब्रेकर की मदद से तोड़ देते थे.

Advertisement
बरामद कार की चाबी.

KEY PROGRAMMING DEVICE से कार करते थे स्टार्ट

फिर ये लोग 'KEY PROGRAMMING DEVICE' से एक कनेक्टिंग केबल को कार में कनेक्ट कर प्रोग्रामिंग की सहायता से 'रिमोट की' तैयार करते थे. इसके बाद कार को स्टार्ट कर लेते थे. कार चोरी की इस घटना को अंजाम देने में 3-4 मिनट लगते थे. इस दौरान गैंग के दूसरे लोग आस-पास निगरानी करते थे.

बरामद कार की कीमत करीब दो करोड़ रुपये

चोरी के बाद जब सब कुछ सामान्य हो जाता था तो गाड़ियों को गद्दू बेच देता था. फिलहाल पुलिस ने इस गैंग का भंडाफोड़ करते हुए गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके कब्जे से पुलिस ने करीब एक दर्जन लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं. इसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपये बताई जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement