Advertisement

100 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा पोस्ट ऑफिस का कर्मचारी, कपड़े उतारे और करने लगा ये मांग, Video

नौकरी बहाली की मांग को लेकर पोस्ट ऑफिस में काम करने वाला व्यक्ति मोबाइल टावर पर चढ़ गया और 100 फीट की ऊंचाई से कूदने की धमकी देने लगा. परिवार और अधिकारियों के समझाने के बाद युवक नीचे उतरा. उसका कहना था कि उसे गबन के झूठे मामले में फंसाया गया. एक अधिकारी उसे परेशान कर रहा है.

मोबाइल टावर पर चढ़ा कर्मचारी (video Grab). मोबाइल टावर पर चढ़ा कर्मचारी (video Grab).
अमित तिवारी
  • इटावा,
  • 02 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST

यूपी के इटावा शहर में एक युवक बीएसएनएल के 100 फुट ऊंचे टावर पर चढ़ा गया. फिर वहां से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा और उसने अपने कपड़े उतार दिए. कई घंटे तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. सामने आया कि गबन के आरोप में उसे निलंबित किया गया था. इसके बाद वह नौकरी बहाल करने की बात कर रहा था. 

इटावा जनपद की तहसील जसवंतनगर इलाके का यह मामला है. यहां कुकावली गांव में डाक सेवक के पद पर कार्यरत 40 साल का सत्येंद्र सिंह बीएसएनएल के 100 फुट ऊंचे टावर पर चढ़ गया. नौकरी पर रहने के दौरान उस पर गबन का आरोप लगा था, जिसके चलते उसे निलंबित किया गया था. करीब साल एक से सत्येंद्र अपनी बहाली के लिए अधिकारियों के पास चक्कर काट रहा है.

Advertisement
प्रधान डाकघर इटावा.

शनिवार को वह पोस्ट ऑफिस प्रधान डाकघर पर आया हुआ था. फिर अचानक से वह बीएसएनल के 100 फिट ऊंचे टावर पर चढ़ गया. चिल्लाते हुए मांग करने लगा कि उसकी बहाली की जाए. कहने लगा कि  उसके ऊपर लगाए गए गबन का आरोप गलत है. सत्येंद्र ने अपने अधिकारी टीपी सिंह पर उत्पीड़न करने का आरोप भी लगाया. 

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारियों सहित एसडीएम सदर और सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे. कुछ देर बाद सत्येंद्र की पत्नी और बच्चे भी मौके पर पहुंचे. एसडीएम के बुलाने पर पोस्ट मास्टर आशीष सक्सेना भी पहुंचे. सभी सत्येंद्र से नीचे उतरने का कहने लगे. चार घंटे के हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद सत्येंद्र नीचे उतरकर आया. फिर पुलिस ने उसे पकड़ कर मेडिकल कराने के लिए अस्पताल भेज दिया.

देखें वीडियो...

 

'मैंने नहीं किया कोई गबन'

सत्येंद्र का कहना है कि उसे गबन के मामले में गलत तरीके से फंसाया गया है. आरोप है कि उससे 60 हजार रुपए की रिश्वत ली गई है, जिससे उसकी रिपोर्ट सही दाखिल की जाए. उसका कहना है कि अधिकारी टीपी सिंह लगातार उसका उत्पीड़न कर रहे थे. टीपी सिंह ने मेरे खिलाफ गलत ढंग से गबन की एफआईआर दर्ज करवाई थी. 

Advertisement

आरोपों की जांच कराई जाएगी: सिटी मजिस्ट्रेट

मामले पर सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार गोंड का कहना है कि पोस्ट ऑफिस कर्मचारी एक साल से निलंबित चल रहा है. नौकरी की बहाली की मांग लेकर वह टावर पर चढ़ गया था. चार घंटे बाद उसे सकुशल उतारा गया है. उसने अपने अधिकारी पर आरोप लगाए हैं. विभागीय मामला है. जांच कराए जाने की बात कही गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement