Advertisement

अमेठी में प्रधान पति की हत्या, विवाद सुलझाने के दौरान हुआ हमला, एक घायल

अमेठी में प्रधान पति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि प्रधान पति एक विवाद को सुलझाने गए थे. जिसमें विवाद इतना बढ़ गया कि तेज धारदार हथियार से प्रधान पति की हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अभिषेक कुमार त्रिपाठी
  • अमेठी,
  • 30 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

उत्तर प्रदेश के अमेठी में दिन दहाड़े हत्या की वारदात सामने आई है. यहां दो पक्षों में मामूली बात को लेकर जमकर विवाद हुआ. इस विवाद सुलझाने पहुंचे प्रधान पति और उनके साथी पर एक पक्ष ने धारधार हथियार से हमला कर दिया. इसमें प्रधान पति की मौके पर ही मौक हो गई. जबकि उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

घर के सामने दरवाजा लगाने को लेकर हुआ विवाद 

यह मामला अमेठी के इन्हौना थाना क्षेत्र के करनगांव का है. यहां राजू और जाहुदिल में घर के सामने दरवाजा लगाने को लेकर विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि दोनों आपस में भाई हैं. इसकी जानकारी मिलने पर प्रधान पति रिजवान अपने साथी रामधनी के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने दोनों पक्षों के बीच मामले को शांत कराने की कोशिश की. लेकिन मामला बिगड़ता चला गया.  

प्रधान पति की मौके पर ही मौत

इस दौरान राजू ने प्रधान पति और उनके साथी पर धारधार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में प्रधान पति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. वहीं, गंभीर रूप से घायल रामधनी को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है. प्रधान पति की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल हो गया है. 

Advertisement

गांव में भारी पुलिस बल तैनात

इस मामले में पुलिस अधीक्षक इलामारन ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. फिलहाल गांव में कानून व्यवस्था सामान्य है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. ग्रामीणों के बीच इस घटना को लेकर गुस्से का माहौल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement