Advertisement

प्रतापगढ़: तीसरी मंजिल पर रखे पटाखों के ढेर में विस्फोट, फिर सिलेंडर ब्लास्ट, एक की मौत-कई घायल

प्रतापगढ़ में तीन मंजिला मकान में पटाखे के विस्फोट के कारण इमारत ढहने से 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान लाइसेंसी पटाखा निर्माता मुख्तार अहमद के रूप में हुई है.

अस्पताल में प्रतापगढ़ हादसे के पीड़ित अस्पताल में प्रतापगढ़ हादसे के पीड़ित
सुनील कुमार यादव
  • प्रतापगढ़,
  • 11 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

यूपी के प्रतापगढ़ में तीन मंजिला मकान में पटाखे के विस्फोट के कारण इमारत ढहने से 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान लाइसेंसी पटाखा निर्माता और कटरा मेदनीगंज निवासी मुख्तार अहमद के रूप में हुई है. विस्फोट अहमद के घर के अंदर देर रात हुआ. 

नगर कोतवाली पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह के मुताबिक, आगामी दशहरा और दीवाली त्योहारों के कारण, मुख्तार अहमद ने अपने घर की ऊपरी मंजिल पर बड़ी मात्रा में आतिशबाजी का भंडारण किया था. देर रात एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जिससे गैस सिलेंडर भी फट गया और ऊपरी मंजिल ढह गई.  

Advertisement

हादसे में मुख्तार अहमद,  निहाल, शबनम, नियाज, शाहनवाज, अफान समेत कुल 6 लोग मलबे में दब गए. उन्हें निकालकर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मुख्तार को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दो घायल महिलाओं को यहां प्रारंभिक उपचार के बाद प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया. 

सूचना मिलते ही दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए थे और फौरन राहत-बचाव अभियान शुरू किया. जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे. धमाके से आसपास के घरों में भी दरारें आ गई थीं. 

गौरतलब है कि इसी तरह 7 अक्टूबर को गोंडा में एक अवैध पटाखा बनाने वाली इकाई में विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 3 अक्टूबर को बरेली में इसी तरह के विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई थी. ऐसी घटनाओं के मद्देनजर यूपी पुलिस ने राज्य भर के अधिकारियों को अवैध पटाखा निर्माण इकाइयों की जांच करने और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement