Advertisement

बीमा पॉलिसी के बहाने महिला से गैंगरेप, पुलिस ने पहले बताया 'फर्जी' फिर दर्ज किया केस

प्रतापगढ़ में एक युवती ने गैंगरेप का आरोप लगाया. महिला एक इंश्योरेंस कंपनी में एजेंट का काम करती है. महिला का आरोप है कि पॉलिसी लेने के बहाने एक शख्स ने उसे बुलाया और तीन लोगों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने पहले मामले को फर्जी बताया, लेकिन चार दिन बाद केस दर्ज कर लिया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • प्रतापगढ़,
  • 18 मई 2023,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक युवती ने गैंगरेप का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि तीन दरिंदो ने अपहरण करके चलती कार में गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया और उसे अयोध्या-प्रयागराज नेशनल हाइवे पर प्रतापगढ़ नगर कोतवाली क्षेत्र के सोनावा में सड़क पर फेंक कर फरार हो गए. पीड़िता होश में आई तो 112 पर पुलिस को फोन किया.

Advertisement

अमेठी जिले की रहने वाली एक युवती प्रयागराज जनपद में एक इंश्योरेंस कंपनी में एजेंट का काम करती है. पीड़िता की माने तो पॉलिसी का झांसा देवर राहुल नाम के युवक ने उसको संगम किनारे हनुमान मंदिर के पास रात को करीब 9 बजे बुलाया. युवती ने देर रात होने की बात कही तो उसने बताया कि कल कुछ दोस्त भी पॉलिसी लेना चाहते है.

युवती के मुताबिक, 'मैं ओला कार बुक करके हनुमान मंदिर के पास गई लेकिन राहुल का फोन नॉट रिच आ रहा था... चुंगी के पास वापस आ गई लेकिन दो मिनट बाद फिर कॉल आई और वहीं मिलने को बुला लिया... पॉलिसी समझने के बहाने तीनो युवकों ने अपनी कार में बैठा लिया और घुमाने लगे.. फिर उन्होंने पानी पिलाया जिसमे कुछ नशीला पदार्थ मिला था.'

Advertisement

युवती के मुताबिक, 'मैं बेहोश हो गई... दरिंदो ने बारी-बारी से मेरे साथ बलात्कार किया और एक जगह गाड़ी स्लो हुई तो मैं कूद गई और एक मुरब्बे की दुकान पर बैठ गई... जब कुछ होश आया तो 112 पर कॉल किया और आपबीती बताई.' पुलिस ने एम्बुलेंस में बैठाकर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया और रात भर पुलिस मुझसे पूछताछ करती रही.

पुलिस मामले को प्रथम दृष्टया फर्जी बता रही थी, लेकिन चार दिनों बाद पुलिस ने किसी बड़े दबाव में आकर गैंगरेप और जान से मारने की धमकी के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया. पुलिस का कहना है कि महिला का मेडिकल कराया जा चुका है, युवती एक तलाकशुदा महिला है, मामले में मुकदमा पंजीकृत हो चुका है, जांच चल रही है.

(रिपोर्ट- सुनील यादव)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement