Advertisement

'शेर कभी कुत्ते का शिकार नहीं करता है', कुंडा में विरोधियों पर गरजे राजा भैया

कुंडा के बजरंग बहादुर इंटर कॉलेज में जनसत्ता दल की प्रत्याशी ऊषा सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा में राजा भैया ने कहा कि कुंडा में किसी दल की हिम्मत नहीं हुई जनसभा करने की. राजा भैया ने कहा कि शेर कभी शिकार करना छोड़ता नहीं है और दूसरी बात यह है कि शेर कभी कुत्ते का शिकार नहीं करता है.

जनसभा संबोधित करते राजा भैया जनसभा संबोधित करते राजा भैया
aajtak.in
  • प्रतापगढ़,
  • 03 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं. सबकी नजर प्रतापगढ़ की कुंडा पर है. यहां पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल से ऊषा सिंह मैदान में हैं. अपने प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए राजा भैया ने कहा कि शेर भूखा रह जाए, लेकिन कभी कुत्तों का शिकार नहीं करता है.

Advertisement

कुंडा के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने अपने प्रत्याशियों के लिए जनसभा कर ताकत झोंकी. सोमवार देर शाम बजरंग बहादुर इंटर कॉलेज में जनसत्ता दल की प्रत्याशी ऊषा सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा में राजा भैया ने कहा कि कुंडा में किसी दल की हिम्मत नहीं हुई जनसभा करने की.

विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा कि शेर कभी शिकार करना छोड़ता नहीं है और दूसरी बात यह है कि शेर कभी कुत्ते का शिकार नहीं करता है. राजा भैया का यह निशाना विरोधियों पर था. जनसभा के दौरान राजा भैया ने अपने दल के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा और कहा कि यह पार्टी आपकी है और जितवाना आपको है. यहां देखें वीडियो-

जनसत्ता दल ने इस बार नगर निकाय चुनाव में तीन प्रत्याशी उतारे हैं. कुंडा में ऊषा त्रिपाठी, डेरवा में कुंवर बहादुर पटेल, हीरागंज में निर्मला देवी जनसत्ता दल के सिंबल आरी पर चुनाव लड़ रहे हैं. 2019 में बनी जनसत्ता दल की पार्टी से मौजूदा समय में 2 विधायक और एक एमएलसी हैं. राजा भैया का जिला पंचायत की सीट पर भी कब्जा है.

Advertisement

(रिपोर्ट- सुनील यादव)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement