Advertisement

प्रतापगढ़ में BJP का समर्थन या फिर अपना प्रत्याशी उतारेगा जनसत्ता दल? राजा भैया ने बुलाई पार्टी की बैठक 

प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर राजा भैया किसी पार्टी समर्थन करेंगे या फिर अपना कैंडिडेट उतारेंगे. इसको लेकर आज फैसला लिया जाएगा. राजा भैया ने आज अपने समर्थकों और जनसत्ता दल के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है, जिसके बाद वो अपना रुख स्पष्ट करेंगे.

राजा भैया ने बुलाई पार्टी की बैठक राजा भैया ने बुलाई पार्टी की बैठक
संतोष शर्मा
  • प्रतापगढ़,
  • 12 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर छठे चरण यानी 25 मई को वोटिंग होगी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज प्रतापगढ़ के हीरागंज में चुनावी जनसभा करेंगे. कौशाम्बी और प्रतापगढ़ सीट पर कुंडा के राजा रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का प्रभाव माना जाता है. चुनाव को लेकर आज राजा भैया ने अपनी पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की अहम बैठक बुलाई है. 

Advertisement

जनसत्ता दल की ओर से सोशल मीडिया के जरिए बताया गया है कि इस बैठक में बूथ अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, सभी ग्राम प्रधान और पार्टी के सभी पदाधिकारियों को बुलाया गया है. यह बैठक कुंडा में बेंती भवन में बुलाई गई है. बीते सप्ताह राजा भैया की गृहमंत्री अमित शाह से बेंगलुरु में मुलाकात भी हुई थी. इस मुलाकात के बाद राजा भैया के प्रभाव वाली सीटों को लेकर राजनीतिक चर्चाएं तेज हुई थीं. 

हालांकि अबतक राजा भैया की ओर से किसी तरह का कोई ऐलान नहीं किया गया है. हो सकता है कि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद राजा भैया इन सीटों को लेकर किसी को समर्थन करने की घोषणा करें. चूंकि कौशाम्बी सीट पर नामांकन की आखिरी तारीख तीन मई थी और यहां से राजा भैया की पार्टी की ओर से किसी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया है तो ऐसी संभावना है कि प्रतापगढ़ सीट पर भी राजा भैया किसी प्रत्याशी का ऐलान न करें और किसी पार्टी का समर्थन करें. 

Advertisement

राजा भैया ने 2018 में बनाई थी जनसत्ता दल 

रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने जनसत्ता दल लोकतांत्रिक का गठन साल 2018 में किया था, जिसके बाद पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में पहली दो सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे. राजा भैया ने पूर्व सांसद अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी को प्रतापगढ़ से और कौशाम्बी सीट से पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार को उतारा था. हालांकि अक्षय प्रताप चौथे और शैलेंद्र कुमार तीसरे नंबर पर रहे थे. इसके बाद 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 24 सीटों पर उम्मीदवार उतारे, जिनमें कुंडा और बाबागंज सीटों पर जीत मिली. राजा भैया कुंडा से 7वीं और विनोद सरोज बाबागंज सीट से चौथी बार विधायक बने. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement